नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मंझे हुए अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं और उन किरदारों के जरिए लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी है। अनुपम खेर आज 7 मार्च को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर नेशनल अवार्ड विनर एक्टर अनुपम खेर ने अपनी अगली डायरेक्शनल फिल्म की घोषणा कर दी है। बता दें कि, अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी करियर में 500 से भी ज्यादा फ़िल्में की हैं और अब एक बार फिर से अनुपम खेर निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
इस फिल्म का निर्देशन करेंगे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनुपम अपनी मां से अपनी इस नई फिल्म के लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”मां ये एक पिक्चर शूट कर रहा हूं पिक्चर का नाम ‘तन्वी द ग्रेट’ है।”
View this post on Instagram
इसके बाद एक्टर अपनी मां से अपनी आगामी फिल्म और उसमें काम करने वाले सभी लोगों, कास्ट, क्रू सबके लिए आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ”तन्वी द ग्रेट” आज मैं अपने जन्मदिन के मौके पर गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं, जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला लिया है।
View this post on Instagram
आगे अनुपम खेर ने लिखा है कुछ कहानियां अपन रास्ता खुद खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए मजबूर कर देती हैं। सबसे अच्छा तरीका जो मैंने सोचा वो ये है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूंगा। अपने पिता की तस्वीर से आशीर्वाद लूंगा। पिछले 3 सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और जॉय की इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं। अब कल महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन होता है। कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें। ओम नमः शिवाय’।
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले साल 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन कर चुके हैं।