newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘लड़ते थे, एक-दूसरे से जलते भी थे पर…’, दोस्त सतीश कौशिक के बारे में बोलते हुए रोने लगे अनुपम खेर, वायरल हुआ वीडियो

Video: सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक्टर के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल होते हुए देखा गया साथ ही एक्टर के खास दोस्त अनुपम खैर भी काफी इमोशनल नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में अनुपम खैर रोते हुए नजर आ रहे थे। ये तो सभी जानते हैं कि एक्टर अनुपम खैर और सतीश कौशिक खास दोस्त थे। दोनों के बीच 45 सालों से दोस्ती के खास रिश्ते थे।

नई दिल्ली। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का एक चमता स्टार आज हमारे बीच नहीं रहा। सतीश कौशिक जिन्होंने अपने कई किरदारों से हमें हंसाया-गुदगुदाया आज वो सबका पसंदीदा सितारा दुनिया छोड़ चला गया है। बीते 9 मार्च को एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया। एक्टर का निधन हो चुका है लेकिन मन इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा। एक्टर सतीश कौशिक का बीते 10 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट में हुए इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बॉलीवुड के अलावा, टीवी जगत के भी बड़े सितारे शामिल हुए।

satish kaushik

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक्टर के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल होते हुए देखा गया साथ ही एक्टर के खास दोस्त अनुपम खैर भी काफी इमोशनल नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में अनुपम खैर रोते हुए नजर आ रहे थे। ये तो सभी जानते हैं कि एक्टर अनुपम खैर और सतीश कौशिक खास दोस्त थे। दोनों के बीच 45 सालों से दोस्ती के खास रिश्ते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

45 सालों का साथ ऐसे अचानक खत्म होना अनुपम खेर के लिए कैसे रहा है ये तो केवल वही जानते हैं। सतीश कौशिक के निधन की जानकारी भी एक्टर अनुपम खैर ने ही दी थी। अब एक्टर (अनुपम खैर) का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो सतीश कौशिक के बारे में बोलते हुए इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो में एक्टर ने कही ये बात

एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सतीश कौशिक को लेकर कई बातें कह रहे हैं। वीडियो में एक्टर ने सतीश कौशिक संग अपने करियर की शुरुआत, दोस्ती और अब निधन के बाद उन्हें क्या बदलाव देखने को मिल रहे है उसके बारे में बताया है। वीडियो में अनुपम खैर कह रहे हैं, ‘मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा कि सतीश हमारे बीच नहीं है। मुझे आज समझ में नहीं आ रहा था कि क्या खाया जाए, फिर सोचा चलो सतीश से ही फोन कर लेता हूं। फोन उठाकर मिलाने ही जा रहा था कि फिर याद आया कि वो अब नहीं है।’ अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘ये मेरे लिए काफी मुश्किल है, हमने 45 साल साथ बिताएं हैं, दोनों ने साथ में सपने देखे उन्हें पूरा किया।’

एक्टर ने सतीश कौशिक संग करियर के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि जुलाई 1975 जब हम साथ में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में थे। हम साथ में बैठा करते थे। सतीश डे स्कॉलर था और मैं हॉस्टलर था। सतीश पहले बॉम्बे आया। हम दोनों ने सपने देखे और मेहनत कर उन्हें साकार किया। एक मौका ऐसा भी आया जब हम एक दूसरे से जलने लगे, गुस्सा- झगड़ा करने लगे लेकिन फिर भी सुबह 8 या साढ़े 8 के बीच एक दूसरे को फोन कर लिया करते। आज भी वहीं आदत है पर अब मुझे आगे बढ़ना होगा। पिता जी के निधन के बाद भी मैं आगे बढ़ा। अब सतीश के जाने के बाद भी मुझे आगे बढ़ना होगा। सोचा आप संग ये बाते शेयर करूंगा तो थोड़ा अच्छा महसूस करूंगा। वीडियो में आगे बोलते-बोलते अनुपम खेर की आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं मेरे दोस्त को कभी नहीं भूल सकता। सतीश तूम मेरे दोस्त थे आगे भी मेरे जीवन का खास हिस्सा तूम ही रहोगे। अब एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की भी आंखें नम हो गई हैं।