newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupam Kher: नन्हें से बच्चे पर आया अनुपम खेर का दिल, करना चाहते हैं कि उसके लिए कुछ अच्छा

Anupam Kher: फैंस भी एक्टर के इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चे के लिए उठाए जाने वाले कदम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही प्यार बालक है.. जुनून के साथ गायन कर रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर दिन घर या देश से जुड़ा कोई न कोई अपडेट जरूर शेयर करते हैं। अब एक्टर ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस का दिल गदगद हो गया है। हर कोई एक्टर की सराहनीय सोच की तारीफ कर रहा है। अनुपम ने एक बच्चे का क्यूट वीडियो शेयर किया है और उनकी मदद का जिम्मा उठाने का वादा किया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

बच्चे पर आया अनुपम खेर का दिल

अनुपम खेर सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा राष्ट्रगान गा रहा है। बच्चा टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को देखकर एक्टर का दिल पिघल गया है और अब एक्टर इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं। हालांकि ये वीडियो कहा का है और ये बच्चा कौन है, इस बात की जानकारी नहीं है। एक्टर को ये वीडियो व्हाट्सअप से मिला था।

इस वीडियो को शेयर कर अनुपम ने लिखा- “भारत के किसी गाँव में इस छोटे बच्चे को हमारा राष्ट्रीय गान गाते देख कर ही किसी ने सच कहा है, “शब्द नहीं, भावनाएँ ज़्यादा ज़रूरी होती है!” मुझे ये वीडियो #Watsapp पे किसी ने भेजा।बच्चे का अता पता मिल जाये तो इसके जीवन भर की पढ़ाई का ज़िम्मा #AnupamKherFoundation उठा सकती है! जोश वाले इस होनहार की जय हो! जय भारत!”

यूजर्स ने की तारीफ

फैंस भी एक्टर के इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चे के लिए उठाए जाने वाले कदम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही प्यार बालक है.. जुनून के साथ गायन कर रहा है। अद्भुत। एक दूसरे यूजर ने लिखा-Sir, बस ऐसी ही भावना रखिए देश 🇮🇳 के प्रति सब ठीक directions में जा रहा है Bollywood के एजेंडा धारियों से थोड़ा बच के रहिए । you the are the last few hopes we have from URDUWOOD। एक अन्य ने लिखा- कोशिश करने की इच्छा नहीं होना, किसी भी विफलता से बदतर है।