
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर दिन घर या देश से जुड़ा कोई न कोई अपडेट जरूर शेयर करते हैं। अब एक्टर ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे फैंस का दिल गदगद हो गया है। हर कोई एक्टर की सराहनीय सोच की तारीफ कर रहा है। अनुपम ने एक बच्चे का क्यूट वीडियो शेयर किया है और उनकी मदद का जिम्मा उठाने का वादा किया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
बहुत ही प्यार बालक है.. जुनून के साथ गायन कर रहा है। अद्भुत
— आशुतोष सिंह (@asutosasin57693) January 10, 2024
Sir, बस ऐसी ही भावना रखिए देश 🇮🇳 के प्रति सब ठीक directions में जा रहा है Bollywood के एजेंडा धारियों से थोड़ा बच के रहिए । you the are the last few hopes we have from URDUWOOD.
— Manish ( Proud Indian) (@indiafirst_psm) January 10, 2024
बच्चे पर आया अनुपम खेर का दिल
अनुपम खेर सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा राष्ट्रगान गा रहा है। बच्चा टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को देखकर एक्टर का दिल पिघल गया है और अब एक्टर इस बच्चे की मदद करना चाहते हैं। हालांकि ये वीडियो कहा का है और ये बच्चा कौन है, इस बात की जानकारी नहीं है। एक्टर को ये वीडियो व्हाट्सअप से मिला था।
“कोशिश करने की इच्छा नही होना, किसी भी विफलता से बदतर है।”
— Shahvez MALIK (@Shahvez99369790) January 10, 2024
Jai hind 🇮🇳
हमारे देश की भविष्य की जय हो🙏🚩👍— Sonu Kumar (@Sonukmehta) January 10, 2024
इस वीडियो को शेयर कर अनुपम ने लिखा- “भारत के किसी गाँव में इस छोटे बच्चे को हमारा राष्ट्रीय गान गाते देख कर ही किसी ने सच कहा है, “शब्द नहीं, भावनाएँ ज़्यादा ज़रूरी होती है!” मुझे ये वीडियो #Watsapp पे किसी ने भेजा।बच्चे का अता पता मिल जाये तो इसके जीवन भर की पढ़ाई का ज़िम्मा #AnupamKherFoundation उठा सकती है! जोश वाले इस होनहार की जय हो! जय भारत!”
जय हिन्द
छोटे बच्चे ने बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रयास किया
जज्बे को सलाम 🫡— 🚩Alag sharma🚩 (@alag_sharma3) January 10, 2024
भारत का भविष्य-सुरक्षित है
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳— Harish Bharti (@harishb0594) January 10, 2024
इस बच्चे का भाव बहुत सुंदर है।
— Ram Raksha Vishwakarma (@ramrakshavk) January 10, 2024
यूजर्स ने की तारीफ
फैंस भी एक्टर के इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चे के लिए उठाए जाने वाले कदम की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत ही प्यार बालक है.. जुनून के साथ गायन कर रहा है। अद्भुत। एक दूसरे यूजर ने लिखा-Sir, बस ऐसी ही भावना रखिए देश के प्रति सब ठीक directions में जा रहा है Bollywood के एजेंडा धारियों से थोड़ा बच के रहिए । you the are the last few hopes we have from URDUWOOD। एक अन्य ने लिखा- कोशिश करने की इच्छा नहीं होना, किसी भी विफलता से बदतर है।