नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया के निवेशक जज और शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन और लेखक चेतन भगत के साथ मुलाकात की और उस प्यारी मुलाकात से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस गेट-टुगेदर में अभिनेता आर माधवन और लेखक चेतन भगत के अलावा कुछ और लोग भी नजर आए। मित्तल ने मुलाकात से जुड़ी कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बिछड़े पुराने यारों की जमी महफिल
इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर करते हुए शार्क के जज रहे अनुपम मित्तल ने कैप्शन में लिखा- बड़े असरे के बाद…वीकेंड पर कुछ दोस्तों के साथ एक अल्टीमेट शाम ने मुझे महसूस किया कि आखिरकार 2 साल के बाद चीजें वापस सामान्य हो रही हैं। आशा है कि मैं सही हूँ @anusha_bhagat आतिथ्यं @chetanbhagat @actormaddy के लिए धन्यवाद। ट्वीट और कैप्शन के बाद इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि अनुपम अपने बिछड़े पुराने दोस्तों को कितना याद कर रहे थे। मित्तल के इस पोस्ट पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया। कुछ फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए जबकि किसी ने उनकी दोस्ती को सैल्यूट किया।
View this post on Instagram
फैंस ने किए फनी कमेंट्स
एक फैन ने फोटो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा-अनुपम सर बी लाइक – फोटो तू ले लेने दो यार। वहीं एक यूजर दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा- क्या आपको बोलने दिया यहां पर। इसके साथ स्माइल वाली इमोजी भी पोस्ट की। बता दें कि शो शार्क टैंक इंडिया के दौरान कई बार अनुपम बात रखना चाहते थे लेकिन बाकी जजों के आगे बहुत कम ही अपनी बात रख पाते थे। इसी बात को लेकर शो में भी उनका बहुत मजाक उड़ाया गया था। वहीं बात करें एक्टर माधवन और चेतन भगत की तो…दोनों ही सुपरस्टार ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के धमाकेदार शो डिकॉउल्ड में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।