नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कपाड़िया हाउस में अनुज माया से भिड़ जाता है और उससे सवाल करने लगता है लेकिन माया सवालों का सीधा जवाब नहीं देती है। अनुपमा दोनों को शांत कराने की कोशिश करती है। अपकमिंग एपिसोड में अनुज माया के बारे में पता लगाने के लिए अंकुश को कहता है, जहां अनुज को माया के बारे में कुछ पता चलता, जिसे वो जन्मदिन के बाद सबके सामने रखेगा।
अनुज को पता चला माया का सच
आज के एपिसोड में आप देखेंगे अनुज अंकुश से टेढे तरीके से माया के बारे में पता करने के लिए कहता है।छोटी शाह हाउस फोन कर सबको जन्मदिन पर आने के लिए कहती है और बताती है कि इस बार दो-दो मम्मियां उसके जन्मदिन की तैयारी कर रही है। वनराज और बा बताते हैं कि माया छोटी की सगी मां है वो उसे वापस अपने साथ लेने आई है। बा कहती है तीनों एक ही घर में क्या कर रही हैं, मुझे कलयुग देखना है। काव्या कहती है कि वो माया से रिश्ते खराब नहीं कर सकती है।
अनुपमा और माया दोनों मिलकर बनाएंगे जन्मदिन
उधर माया और अनुपमा दोनों मिलकर छोटी के जन्मदिन की तैयारी करते हैं। माया और अनुपमा में केक को लेकर बहस होती है कि कौन केक बनाएगा, इसलिए दोनों अलग-अलग केक बनाने का फैसला करती हैं। अंकुश अनुज को माया के बारे में कुछ बताता है। अनुज फैसला करता है कि छोटी के बर्थडे के बाद वो माया का भंडाफोड़ करेगा। अनुज अनुपमा से भी माया के पास्ट के बारे में जानने के लिए कहता है। अनुपमा को शक होता है कि अनुज को माया पर शक क्यों है। जिसके बाद माया बताती है कि वो छोटी के हर जन्मदिन पर आश्रम जाती थी लेकिन कभी उससे मिल नहीं पाती थी।