
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि तोशू अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं तोशू पैरालाइज हो चुका है। उधर माया छोटी का ध्यान रख रही है लेकिन फिर भी छोटी को अनुपमा की याद आ रही है। वो अनुपमा के पास जाने की जिद करती है।
किंजल होगी बहुत परेशान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि तोशू की हालत बहुत खराब है और डॉक्टर्स भी नहीं जानते हैं कि वो ठीक कब होगा। बा और बाबूजी कहते हैं कि हमारे जाने की उम्र में हमें यहां अपने पोते को अस्पताल में देखना पड़ रहा है। अनुपमा तोशू की ऐसी हालत देखकर दुखी है और उसके साथ बिताए पलों को याद कर रोने लगती है। जिसको देखकर सभी लोग रोने लगते हैं। अनुपमा अपने आप को समझाती है कि उसे रोना नहीं है, अगर वो रोएगी तो परिवार को संभालेंगा कौन। उधर माया परितोष का हाल जानने के लिए फोन करती है। अनुपमा माया को छोटी का ध्यान रखने के लिए कहती है लेकिन माया अनुपमा को अहसास दिलाती है कि अनु की मां वो है।
शो में होगी राखी दवे की एंट्री
अस्पताल में किंजल की हालत बहुत खराब है। भले ही किंजल और तोशू अलग-अलग रह रहे थे लेकिन आज किंजल को तोशू के लिए बुरा लग रहा है। वो अनुपमा की गोद में सिर रखकर रोती है और पूछती है कि वनराज से अलग होने के बाद जब वो अस्पताल में थे तो आपको कैसा लगा था।अनुपमा बताती है कि रिश्ते भले ही टूट जाते हैं लेकिन अहसास खत्म नहीं होता, चिंता खत्म नहीं होती। अनुपमा किंजल को समझाती है कि आने वाला समय और कठिन होगा लेकिन हारना नहीं। तभी शाह हाउस में राखी दवे की एंट्री होती है जो किजंल को साथ ले जाने की बात करती है। वो कहती है कि परी और किंजल के भविष्य के बारे में सोचना है। लेकिन बा को ये बात पसंद नहीं आती और वो कहती है कि डसने के लिए हर बार बेटी का घर ही मिलता है। इसी बीच किंजल राखी के साथ जाने से मना कर देती है।