
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है। हालांकि अनुपमा मालती देवी की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को पता चलता है कि छोटी के स्कूल में फंक्शन है। वो भागी-भागी छोटी के स्कूल पहुंचने की कोशिश करती है और पहुंच भी जाती है। अनुपमा को सामने देखकर मालती देवी के सारे अरमानों पर पानी फिर जाता है और छोटी भी खुश हो जाती है।
View this post on Instagram
फ्लॉप हुआ मालती देवी का प्लान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को देखकर मालती देवी के चेहरे का रंग उड़ गया है। अब अनुपमा खुद छोटी के साथ सारे गेम खेलती है। टीचर भी मालती देवी को जाने के लिए कह देती है। अनुपमा और छोटी दोनों को साथ देखकर और अपना प्लान फ्लॉप होते देखकर मालती देवी को बुरा लगता है। दूसरी तरफ बा और बाबूजी दिवाली की तैयारी कर रहे हैं लेकिन बा का मन उदास है क्योंकि पहले वो झूले पर बैठकर सास बनकर ताने दिया करती थी लेकिन उनके ताने सुनने वाला कोई नहीं है। बाबूजी बा को समझाते हैं कि घर में रहने से मन उदास होता है लेकिन बा का कहना है कि जब कर अनुपमा थी, तब तक घर-घर जैसा लगता था, लेकिन अब सब बदल गया। बा इमोशनल होकर समर को याद करती है।
View this post on Instagram
मालती देवी और अनुपमा में जंग
दूसरी तरफ घर पहुंचकर अनुपमा मालती देवी की क्लास लगा देती है। वो पूछती है कि आखिर आपने ऐसा क्यों किया। लेकिन मालती देवी किसी भी बात का जवाब देना जरूरी नहीं समझती, और उल्टा अनुपमा से सवाल करती है। अब अनुपमा साफ कर देती है कि वो छोटी और उसके रिश्ते के बीच में न आए। आप अपने और अनुज के नए रिश्ते पर ध्यान दो। मालती देवी मन ही मन सोचती है, कि खुद की बेटी के लिए बेचैन है, लेकिन मेरे बेटे का क्या, जो इतने सालों से मुझसे दूर था। मालती देवी अनुपमा को जवाब देते हुए कहती है कि हर वक्त मां-मां कहने से कुछ नहीं होता है। छोटी के अलावा और भी बच्चे हैं तेरे, जैसे पाखी, जो अपने शौक पूरे करने में लगी है। मां होने का फर्ज भी निभा। अब अनुपमा के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।
View this post on Instagram
पाखी और अनुपमा में जंग
अब अनुपमा पाखी की क्लास लगाती है। वो उसे बेकार की शॉपिंग के लिए खूब सुनाती है। वो कहती है कि पहले से नेल पेंट, पानी की बोतल, चश्मा, फोन कवर है लेकिन फिर भी तुमको और मंगाना है लेकिन पाखी कहती है कि ये उसका जरूरत का सामान है लेकिन अनुपमा का कहना है कि ये फालतू का सामान है।