newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 10 April 2023: डांस एकेडमी से कटा अनुपमा का पत्ता, डिंपी की वजह से अनुपमा ने बांधा अपना बोरिया-बिस्तर

Anupama 10 April 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और काव्या में झगड़ा होता है क्योंकि बा उसे ताना मारती है कि वो मंदिर जा रही है अपने बेटे के लिए। बाबूजी कहते हैं कि वनराज अचानक से मुंबई गया है, मुझे नहीं लगता कि ये उसका कोई ऑफिस का काम है।

नई दिल्ली। हमेशा टॉप पर रहने वाला टीवी सीरियल अनुपमा सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। शो में फिलहाल भयंकर ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज अनुपमा के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाता है और उसके लिए फूल भी लेकर आता है लेकिन अनुपमा दूर से ही राम-राम करती है और कहती है कि आपकी दुश्मनी देख ली, अब दोस्ती भी देख लेते हैं। आज के एपिसोड में वनराज अनुज से मिलने के लिए जाने वाला है।

kavya

बा और काव्या में हुआ लड़ाई

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और काव्या में झगड़ा होता है क्योंकि बा उसे ताना मारती है कि वो मंदिर जा रही है अपने बेटे के लिए। बाबूजी कहते हैं कि वनराज अचानक से मुंबई गया है, मुझे नहीं लगता कि ये उसका कोई ऑफिस का काम है। तभी काव्या कहती है कि बाबूजी सबको दिख रहा है कि वनराज अनुपमा के लिए मरा जाता रहा है। पहले उसने अनुपमा की जिंदगी मेरे लिए बर्बाद की लेकिन अब वो अनुपमा के लिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने जा रहा है। बाबूजी को काव्या की बातों पर यकीन नहीं होता लेकिन बा कहती है कि मौका भी तूने दिया है, अनिरुद्ध के पास जाकर। तभी अनिरुद्ध भी आ जाता है और बा उसे ताना देती है।दूसरी तरफ डिंपी परेशान है, जिसे लग रहा है कि अनुपमा के आने से उसे साइड लाइन किया जा रहा है। समर डिंपी को समझाने की कोशिश करता है और कहता है कि डांस एकेडमी मम्मी की है। डिंपी अनुपमा से सीधा कहती है कि एकेडमी का नाम बदलना होगा कि क्योंकि अब आपके नाम से माता-पिता बच्चों को नहीं भेजेंगे। ये बात सुनकर पाखी और किंजल भड़क जाती है और उसे सुनाती हैं।

anupama

डिंपी ने गिनाए अपने अहसान

लेकिन तभी भी डिंपी अपने अहसान गिराने लगती है कि उसने डांस एकेडमी के लिए क्या-क्या किया। लेकिन पाखी डिंपी को खूब सुनाती है। उधर माया अनुज के सपनों में खोई है। तभी शॉपिंग सेंटर में अनुज अनुपमा के लिए साड़ी लेता है और वनराज वहां पहुंच जाता है और कहता है कि अनुपमा तुम्हारे बिना खुश है और अब वापस लौटकर मत आना। आने वाले एपिसोड में अनुपमा डांस एकेडमी की चाबी समर को दे देगी और वहां से चली जाएगी।