
नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा वनराज को लेकर परेशान है क्योंकि वो डिंपी को सांस नहीं लेने दे रहा है। दोनों में डिंपी को लेकर बहुत बहस होती है लेकिन वनराज अब किसी की सुनने के मूड में नहीं है। उसे बस डिंपी और टीटू पर शक है। आगे आने वाले एपिसोड में वनराज घरवालों से अनुपमा से दूरी बनाने के लिए कहेगा।
अनुपमा ने लिया बड़ा फैसला
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा टीटू को समझाने की कोशिश करती है कि वो गलत नहीं है, बस हालात गलत है। टीटू फेसबुक लाइव करता है और लोगों से सवाल करता है कि क्या एक लड़का और लड़की दोस्त नहीं हो सकते हैं, क्यों ये समाज लड़का और लड़की की दोस्ती पर सवाल करता है। दूसरी तरफ अनुपमा गुस्से में हैं क्योंकि वनराज ये कहकर चला गया है कि वो शाह परिवार से दूर रहे।अब अनुपमा फैसला करती है कि कोई भी उसे अपने बा-बापूजी और बच्चों से मिलने से नहीं रोक सकता है।
View this post on Instagram
वनराज ने दिखाई अपनी औकात
वही शाह परिवार में वनराज सभी लोगों को इकट्ठा करता है और घोषणा करता है कि मुसीबत आने पर कोई भी अनुपमा को फोन नहीं करेगा..। अनुपमा से ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। वनराज बिल्कुल अपने पहले वाले अंदाज में नजर आता है। लेकिन बा और बापूजी कहते हैं कि अनुपमा उनकी बेटी है और जब कोई नहीं होता, तब अनुपमा होती है। वनराज कहता है कि वो हर चीज में जरूरत से ज्यादा घुस रही है और घर के कुछ लोगों को शह दे रही है।
View this post on Instagram
वनराज का सीधा-सीधा इशारा डिंपी की तरफ होता है। हालांकि काव्या अनुपमा की तरफदारी करती है तो वनराज उसे घर के बाहर का रास्ता दिखा देता है। वहीं दूसरी तरफ छोटी को अपनी गलती की अहसास हो गया है और वो अनुपमा से माफी मांगती हैं। अब सब कुछ ठीक होता देख मालती देती को बुरा लगता है और अब वो अनुपमा को रोता देखना चाहती हैं।
View this post on Instagram
सेलिब्रेट होगा परी का जन्मदिन
आने वाले शो में किंजल वापस आ गई है, और परी का जन्मदिन है। अब किंजल कहती है कि परी का पहला जन्मदिन है और अनुपमा नहीं आएगी तो केक नहीं कटेगी। अनुपमा भी अनुज के मना करने के बाद भी जन्मदिन में जाती है।