नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी की रेस में हमेशा नंबर वन बना रहता है। शो में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बना रहता है। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में अभी से सभी लोग अनुपमा के जाने से दुखी हैं। हर कोई अनुपमा को दिल से याद कर रहा है। वनराज कहता है कि मैं अकेले कैसे संभाल पाऊंगा, काव्या कहती है कि अनुपमा की वजह से ही उसका घर बसा है। बा कहती है कि मेरा तो काम ही अनुपमा के बिना नहीं चलेगा, चाहे लड़ना हो या रोना,मुझे तो अनुपमा चाहिए ही।
छोटी को पड़ने लगे हैं दौरे
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के जाने में सात घंटे बचे हैं और अनुज नहीं चाहता है कि छोटी की हालत के बारे में अनुपमा को पता चले। वो पाखी से कहता है कि मैं नहीं चाहता कि हमारी वजह अनुपमा की उड़ान में बाधा आए, इसलिए कोई भी अनुपमा को छोटी की हालत के बारे में नहीं बताएगा। छोटी की हालत खराब हो रही है और वो सिर्फ मम्मी-मम्मी चिल्ला रही है। डॉक्टर छोटी को इंजेक्शन देते हैं। अनुज भी छोटी को नहीं संभाल पा रहा है। अनुज छोटी के लिए भगवान से प्रार्थना करता और फोन लेकर बिना किसी को बताए निकल जाता है।
अनुज हुआ आपे से बाहर
दूसरी तरफ पूरा शाह परिवार अनुपमा को विदा करने से पहले उससे मिलने के लिए पहुंच जाता है। बा कहती है कि तेरे जाने से पहले तेरे साथ कुछ पल बिताने के लिए आए हैं। बा खुद अनुपमा के चाय बनाती है। उधर अनुज ने घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। वो छोटी की हालत और अनुपमा के जाने का गम एक साथ नहीं झेल पा रहा है। अंकुश और अधिक दोनों उसे संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन अनुज भी किसी के काबू में नहीं आ पा रहा है। आने वाले एपिसोड में पाखी अनुपमा के पास जाती है और उसे बताती है कि वो बिल्कुल ठीक है, लेकिन छोटी तो गिरकर बेहोश हो गई है।