नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है। हालांकि अनुपमा मालती देवी की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा पाखी की क्लास लगाती है। वो उसे बेकार की शॉपिंग के लिए खूब सुनाती है। वो कहती है कि पहले से नेल पेंट, पानी की बोतल, चश्मा, फोन कवर है लेकिन फिर भी तुमको और मंगाना है लेकिन पाखी कहती है कि ये उसका जरूरत का सामान है।
View this post on Instagram
जारी है अनुपमा और पाखी के बीच की जंग
आज के एपिसोड में अनुपमा और पाखी के बीच की जंग जारी है। अनुपमा पाखी को समझाती है कि तेरे पास डिग्री है, मौका है, घर से निकल और कुछ कर लेकिन पाखी का कहना है कि वो मां नहीं बन सकती है तो दुख भुलाने के लिए शॉपिंग कर रही हैं। ये सुनते ही अनुपमा का खून खौल जाता है। वो कहती है कि दुख भुलाना है तो मंदिर जा, अनाथआश्रम जाकर सेवा कर, इससे भी दुख भुलाया जा सकता है लेकिन नहीं…तुझे तो घर में पड़े रहकर शॉपिंग करनी है।
View this post on Instagram
अब अपने बचाव के लिए पाखी डिंपी का नाम लेती है कि अगर डिंपी विधवा होकर ऐसा करती तो आप खुश होती। अनुपमा पाखी को डिंपी से सीख लेने के लिए कहती है कि वो विधवा होकर भी अपने पति का सपना पूरा कर रही है, ऐसे घर में नहीं बैठी हैं। अनुपमा पाखी को दुख भुलाने के लिए कहीं रास्ते दिखाती है लेकिन पाखी को विक्टिम कार्ड प्ले करना है।
View this post on Instagram
मिठाई की डिलीवरी करेगी अनुपमा
पाखी के बाद अनुपमा अनुज की क्लास लगाती है। वो क्रेडिट कार्ड तोड़कर अनुज को देती है और कहती है कि पाखी इसका गलत इस्तेमाल कर रही थी। अनुज कहता है कि ये शॉपिंग के लिए ही दिया था लेकिन अनुपमा कहती है कि पहले मिस्टर शाह ने अपने लाड प्यार से पाखी को बिगाड़ दिया. अब आप भी वहीं कर रहे हैं। पाखी बच्ची नहीं है और उसे समझना होगा कि अब उसे खुद अपने पैरों पर खड़ा होना है।
View this post on Instagram
अनुज अनुपमा की बात को समझता है और सबके सामने उससे माफी मांगता है। अनुज को माफी मांगता देख मालती देवी का माथा ठनक जाता है, क्योंकि उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। अनुपमा चाहे कुछ भी कर ले लेकिन अनुज हमेशा उसका साथ देगा। जिसके बाद धनतेरस की तैयारी होती है और अनुपमा और अनुज मिलकर भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की कहानी और उनका महत्व बताते हैं। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि बा और बाबूजी ने पैसे कमाने के लिए मिठाई बनाने का ऑर्डर लिया है और उसकी डिलीवरी अनुपमा करने जाती है।