newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 12 May 2023: 3 साल के लिए अमेरिका जाएगी अनुपमा! तो अनुज माया के साथ करेगा शाह परिवार में एंट्री, होगा बड़ा धमाका

Anupama 12 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहता है कि ये परिवार मुझसे ज्यादा तुम्हारा है और तुम्हारा भी इस घर से नाता है। मैं सिर्फ तुम पर विश्वास करता हूं इसलिए एक वादा मांग रहा हूं। वो कहता है कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो तुम बा और बापूजी का ख्याल रखोगी

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज सिर्फ और सिर्फ अनुपमा का नाम रट्ट रहा है। वो अनुपमा को इमोशनल ब्लैक करता है और कहता है कि मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम पर भरोसा है। वनराज अनुपमा से एक वादा लेने वाला है और भी बा और बाबूजी का नाम लेकर। अब देखना होगा कि वनराज क्या नया दांव खेलने वाला है।

ANUPAMA1

गुरुकुल जाएगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा से कहता है कि ये परिवार मुझसे ज्यादा तुम्हारा है और तुम्हारा भी इस घर से नाता है। मैं सिर्फ तुम पर विश्वास करता हूं इसलिए एक वादा मांग रहा हूं। वो कहता है कि अगर मुझे कुछ हो जाए तो तुम बा और बापूजी का ख्याल रखोगी। अनपुमा पहले तो संकोच करती है लेकिन फिर वनराज के हाथ में हाथ रख वादा कर देती है। वनराज कहता है कि अब मैं चैन से मर पाऊंगा। तभी बा पूछती है कि तुम दोनों के बीच कुछ हुआ है। इस पर वनराज और अनुपमा दोनों ही मना कर देते हैं। तभी किंजल बताती है कि उसने मालती देवी की एकेडमी में अनुपमा का एडमिशन करा दिया है और डांस की वीडियो भी भेज दी है। अनुपमा मालती देवी का नाम सुनकर ही खुश हो जाती है। वो बापूजी से कहती है कि बचपन से ही उसका सपना था कि वो मालती देवी जी से डांस सीखे। कोशिश भी की लेकिन घर के हालातों की वजह से कर नहीं पाई। मुझे तो सोचकर ही डर लग रहा है कि वहां कैसे डांस करूंगी। जिसके बाद सभी कहते हैं कि आपको बहुत अच्छा डांस आता है और आपको जाना चाहिए। जिसके बाद सभी लोग अनुपमा का हौसला बढ़ाते हैं और अनुपमा जाने के लिए तैयार हो जाती हैै।

MALTI DEVI

अनुज की होगी वापसी

जिसके बाद अनुपमा अपनी मां कांताबेन को बताती है कि वो मालती देवी से डांस सीखने जा रही है। कांताबेन बहुत खुश होती है और अनुपमा को दही शक्कर खिलाती है। वो अनुपमा का हौसला बढ़ाती है कि भले ही परिस्थितियों से मन अटका है लेकिन पैर नहीं अटकने चाहिए। अनुपमा इस वक्त घबराहट और खुश दोनों है। अनुपमा तैयार होकर मालती देवी के पास जाने के लिए निकल जाती है। उधर शाह परिवार में तोशू कहता है कि इस उम्र में डांस सीखकर मम्मी क्या करेगी लेकिन किंजल कहती है कि हमारी वजह से ही मम्मी की ये हालत है, एक से एक कम सपना तो पूरा होने दो। वनराज भी कहता है कि सालों पहले हमने अनुपमा के अमेरिका जाने के सपने को तोड़ दिया था लेकिन अब उसे उड़ने दो।