नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है। हालांकि अनुपमा मालती देवी की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि धनतेरस की तैयारी होती है और अनुपमा और अनुज मिलकर भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की कहानी और उनका महत्व बताते हैं। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि बा और बाबूजी ने पैसे कमाने के लिए मिठाई बनाने का ऑर्डर लिया है।
View this post on Instagram
मालती देवी ने खेला पहला दांव
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बा और बापूजी की मदद करने के लिए पहुंच जाती है और अकेली ही सारी मिठाई और बाकी चीजें बना लेती हैं। बा और बापूजी भी अनुपमा को देखकर बहुत खुश होते हैं। वहीं दूसरी तरफ मालती देवी ने छोटी के कंधे पर बंदूक रख अपना अगला दांव खेल दिया है। वो कहती है कि छोटी एक सब्जेक्ट में कमजोर है और मुझे छोटी को पढ़ाने में दिक्कत होती है, बेचारी अनुपमा अकेली क्या-क्या करेगी। हमें छोटी के लिए एक ट्यूटर रख लेना चाहिए। अपने तो अनुज मना करता है क्योंकि छोटी अभी बहुत छोटी है लेकिन फिर उसे मालती देवी की बातों में दम लगता है।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अनुपमा झोला लेकर डिलीवरी करने के लिए घर-घर निकल गई है। पहले वो डांस एकेडमी जाती है और डिंपी का हाल लेती है। टीटू अनुपमा से सवाल करता है कि वो कपाड़िया होकर भी घर-घर जाकर डिलीवरी कर रही है। अनुपमा जवाब देती है कि कपाड़िया अनुपमा के बाद लगा है, पहले को अनुपमा है और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है लेकिन अनुपमा नहीं जानती है कि उसकी मुलाकात जल्द ही मालती देवी से होने वाली है।
View this post on Instagram
गिल्ट में है वनराज
वहीं वनराज गिल्ट में है कि वो अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। वो काव्या से कहता है कि बा-बापूजी इस उम्र में भी पैसों के लिए काम कर रहे हैं और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं..मुझसे कुछ हो नहीं पा रहा है। वो काव्या से भीख मांगता है कि वो उसे इस परिस्थिति से निकाले, चाहें डांटकर या मारकर। दूसरी तरफ अनुपमा उस घर में डिलीवरी लेकर पहुंच गई है, जहां मालती देवी अपनी दोस्त से मिलने के लिए गई है।अनुपमा को सामने देखकर मालती देवी बहाना बनाती है कि अनुपमा को गरीबों की मदद करने का शौक है, इसलिए वो ऐसा करती है लेकिन अनुपमा सब कुछ सच-सच बता देती है कि वो ये सब अपने बा और बापूजी के लिए करती है और इस काम में कोई बुराई नहीं हैं। आने वाले एपिसोड में मालती देवी दिवाली के दिन बम फोड़ने के लिए तैयार है। वो अनुपमा पर छोटी की अनदेखी करने का आरोप लगाती है और अनुज को भी ये सही लगने वाला है।