नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि रोमिल सच उगल देता है..और कहता है ये सब बदला लेने के लिए किया। वो कहता है कि अधिक और पाखी ने मिलकर मुझे बेइज्जत किया और झूठा इल्जाम लगाया, लेकिन सिर्फ दोनों को सबक सिखाने के लिए प्रैंक किया लेकिन पाखी कहा है, मुझे नहीं पता।
रोमिल को हो रहा अपनी गलती का अहसास
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा रोमिल को सुनाती है। वो कहती है कि आजकल के बच्चों का समझ नहीं आता कि वो अपने ही परिवार के दुश्मन क्यों बन जाते हैं…बदला लेना मजाक की बात नहीं है। अरे गुस्सा था तो लड़ लेता, नाराज हो जाता लेकिन ये कौन सा तरीका है किसी को सबक सिखाने का। अनुपमा रोमिल को कोसती रहती है लेकिन रोमिल एक शब्द नहीं बोलता..वो चुप-चाप सब कुछ सुनता रहता है। रोमिल कहता है कि उसे सच में नहीं पता कि पाखी कहा है क्योंकि उसके दोस्त ने पाखी को बंद किया था लेकिन पाखी कहां भाग गई..हमें ये नहीं पता। अनुपमा कहती है कि पाखी तुझे छोटा भाई मानती थी लेकिन उसे नहीं पता था कि रोमिल ऐसा भी कर सकता है। दूसरी तरफ समर और पारितोष पाखी को ढूंढ रहे हैं। समर की हालत खराब है लेकिन पारितोष उसे समझाने की कोशिश करता है कि पाखी बहुत बहादुर है और वो हर परिस्थिति से लड़ सकती है।
गुरुमां ने की पाखी की मदद
दूसरी तरफ अनुज को अनुपमा की चिंता हो रही है, क्योंकि वो बिना बताए चली गई है। अनुज अनुपमा को फोन करता है लेकिन अनुपमा रोमिल को घर लेकर आती है। रोमिल को देखते ही अधिक उसे पीटने लगता है। अनुपमा सब कुछ घर आकर बता देती है। अब अनुज और बरखा भी रोमिल को सुनाते हैं। दूसरी तरफ पाखी नशे की हालत में एक पार्क में पड़ी है, जहां उसे कुछ खराब लोग घेर लेते हैं लेकिन ऐन मौके पर वहां गुरुमां आ जाती है। अब गुरुमां अनुपमा की बेटी को अनुपमा के पास लेकर पहुंच जाएगी।