नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा को अलग कर दिया है, फिर भी फैंस दोनों के एक होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा घर से डांस एकेडमी की शुरुआत करते हैं और घर में जगह बनाते हैं और अनुपमा का ब्रांड न्यू पोस्टर भी लगाते हैं। अनुपमा और बाकी सभी लोग बहुत खुश होते हैं। उधर शाह हाउस में बाबूजी को पाखी बताती है कि कैसे डिंपी ने दो आंसू बहाकर मम्मी से उसकी डांस एकेडमी छीन ली।
समर ने की बदसलूकी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज छोटी के वापस आने से बहुत खुश है और उसे मिलकर खूब मस्ती करता है। छोटी से मिलकर वो एक पल को वो अपने सारे गम भूल जाता है लेकिन छोटी कहती है कि मम्मी के लिए साड़ी नहीं ली..। छोटी के सवाल करने पर अनुज झूठ बोल देता है। वो कहता है कि साड़ी लेकर भिजवा भी दी है। उधर शाह हाउस में पाखी के सच बताने के बाद बापूजी हैरान है। पाखी कहती है कि डिंपल ने गलत किया लेकिन समर उसी की साइड लेता है और पाखी से कहता है कि तेरी आदत है सही बात को गलत तरीके से बताने की। वनराज दोनों की बात सुनकर परेशान हो जाता है।जिसके बाद सभी लोग मिलकर समर को सुनाते हैं। पाखी कहती है कि अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में मम्मी को भूल गया कि उन्होंने हमारे लिए कितना कुछ किया है। वनराज कहता है कि वो डांस एकेडमी अनुपमा की पहचान थी।बा समर से कहती है कि डिंपी इस घर में डिंपी नहीं आएगी लेकिन समर कहता है कि शादी तो डिंपी से ही करूंगा। समर सभी लोगों से बदसलूकी करता है।
डिंपी ने किया तांडव
उधर अनुपमा खुश है क्योंकि उसकी मां और भाई का सपोर्ट उसे मिल रहा है। वो नई डांस एकेडमी की शुरुआत करते हैं। अनुपमा कहती है कि औरत के अंदर बहुत कुछ छिपा होता है लेकिन उन्हें अपनी कला के बारे में पता ही नहीं है। दूसरी तरफ बरखा डिंपी को भड़काती है कि शाह ऐसे ही हैं। डिंपल शाह परिवार पहुंच जाती है और बा से बदसलूकी करती है। आने वाले एपिसोड में समर घर छोड़ने का फैसला लेगा और बरखा अनुपमा का सामान अपने घर से बाहर फिकवा देगी।