newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 14 August 2023: नशे में धुत होकर अनुज पर हाथ उठाएगा अंकुश का नाजायज बेटा, अब क्या करेगी अनुपमा

Anupama 14 August 2023: दूसरी तरफ शाह हाउस में कुरकुरी भिंडी बनी है, जो समर को पसंद है। वनराज और बाकी सब समर को खाने के लिए कहते हैं लेकिन डिंपी की वजह से समर आगे नहीं बढ़ पाता है। डिंपी बाहर से सेंडविच पैक करा कर लेकर आती है, जो समर को बिल्कुल पसंद नहीं आते।

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा पाखी से पूछती है कि उसके और अधिक के बीच में सब कुछ ठीक है या नहीं…लेकिन पाखी अनुपमा से झूठ बोल देती है। हालांकि आने वाले एपिसोड में अनुपमा के सामने अधिक का दोहरा चेहरा आ जाएगा लेकिन इस बार पाखी अपने पति का बचाव करेगी।

ANUPAMA.jpg1

अधिक की खुलने वाली है पोल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुस्से में रोमिल सबके सामने कह देता है कि अधिक दोगला इंसान है और वो पाखी के साथ बदसलूकी करता है। अनुज अधिक से पूछता है कि ये क्या हो रहा है लेकिन बरखा और पाखी मिलकर मामले को संभाल लेती हैं, हालांकि अनुपमा के मन में खटक चुका है कि कुछ तो गलत हो रहा है। अनुपमा रोमिल के कमरे में हल्दी वाला दूध लेकर जाती है, उससे बात करने के लिए। वो रोमिल को पहले तो बातों में उलझाने की कोशिश करती है लेकिन रोमिल उसकी बातों को भाव नहीं देता है और कहता है कि वो कोई भी काम नहीं करता है। अनुपमा कहती है कि रोमिल ये घर तुम्हारे लिए नया है और तुम्हें यहां तालमेल बैठाने में समय लगेगा, हम भी तुम्हें समझने की कोशिश करेंगे, लेकिन पहल दोनों को करनी होगी। रोमिल कहता है कि पहले मेरी मां अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई और ये नाम के पापा, मुझे अपने साथ ले जाए। जब मुझे सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी, तब वो कहां थे। मैं उन्हें अपना पापा नहीं मानता हूं।


अनुज पर हाथ उठाएगा रोमिल

दूसरी तरफ शाह हाउस में कुरकुरी भिंडी बनी है, जो समर को पसंद है। वनराज और बाकी सब समर को खाने के लिए कहते हैं लेकिन डिंपी की वजह से समर आगे नहीं बढ़ पाता है। डिंपी बाहर से सेंडविच पैक करा कर लेकर आती है, जो समर को बिल्कुल पसंद नहीं आते। वो कहता है कि खाने में सैंडविच कौन खाता है। वहीं अनुपमा परेशान है, पहले शाह हाउस में बंटवारा और फिर कपाड़िया हाउस में बवाल। अनुपमा अनुज से अपने दिल की बात कहती है। वो बताती है कि रोमिल ठीक नहीं है, वो बहुत दर्द में है। आने वाले एपिसोड में रोमिल नशे में धुत होकर घर में पार्टी करेगा और अनुज पर हाथ भी उठाएगा।