newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 14 October 2023: अनुज के लिए फरिश्ता बनकर आई मालती देवी, बेटे की खुशियों के लिए रूठी अनुपमा को मनाएगी

Anupama 14 October 2023: दूसरी तरफ काव्या के साथ हुए हादसे के पूरा शाह हाउस परेशान है। किंजल इतनी ज्यादा डर गई है कि अब वो समर के केस में नहीं पड़ना चाहती है। वो पारितोश को भी केस से दूर रहने के लिए कहती है। किंजल का कहना है कि वो समर को खो चुकी है

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि काव्या मुसीबत में फंस चुकी है, जो कि अस्पताल से लौट रही हैं। ऑटो चला रहा शख्स काव्या को गलत रास्ते पर ले जाता है और उसे धमकाता है कि सोनू का केस वापस ले ले, नहीं तो एक और बच्चे की मौत हो जाएगी। जिसके बाद वो काव्या को बीच सड़क पर फेंक देता है।


शो में मालती देवी की एंट्री

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बहुत दुखी है और अनुज उसका दुख कम करने की कोशिश करता है लेकिन अनुज को नहीं पता कि आज का दिन उसके लिए मौत से भी बुरा होने वाला है, क्योंकि अनुपमा ने अनुज को झटक दिया है। अनुज अनुपमा की बेरुखी नहीं सह पा रहा है और अपने दिल की बात कहता है लेकिन अनुपमा कहती है कि मैं तो मर भी नहीं सकती क्योंकि समर को न्याय दिलाना है, रो नहीं सकती क्योंकि अपने बेटे से वादा किया है और आपको देखकर मुझे मेरा मरा हुआ बेटा याद आता है। अब आपको बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है। अनुपमा से ऐसी बातें सुनकर अनुज टूट जाता है लेकिन मालती देवी उसे आकर संभालती है लेकिन अनुज पीछे हट जाता है। अब मालती देवी ने ठान लिया है कि अब वो अनुज को और दुखी नहीं होने देगी और अनुपमा से बात करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)


अकेले पड़े अनुपमा और वनराज

मालती देवी अनुपमा से बात करती है लेकिन अनुपमा का कहना है कि जब अनुज छोटी से अलग हुए थे, तब मेरी क्या गलती थी लेकिन मैंने नफरत झेली। जब मैं छोटी के लिए आपको छोड़कर आई तो मैंने आपकी नफरत झेली, यहां मेरा बेटा हमेशा के लिए चला गया है, और मुझे कोई समझने की कोशिश नहीं कर रहा है। अनुपमा कहती है कि मुझे समय चाहिए..। अब मालती देवी अनुज को खुशी देने के लिए अनुपमा को मनाने की कोशिश करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)


दूसरी तरफ काव्या के साथ हुए हादसे के पूरा शाह हाउस परेशान है। किंजल इतनी ज्यादा डर गई है कि अब वो समर के केस में नहीं पड़ना चाहती है। वो पारितोश को भी केस से दूर रहने के लिए कहती है। किंजल का कहना है कि वो समर को खो चुकी है लेकिन अब किसी और खोना नहीं चाहती है। अगली सुबह पारितोश साथ जाने से मना कर देता है। अब दोनों का फैसला जानकर सब लोग हैरान हो जाते हैं। अब बा भी किंजल की बातों का सपोर्ट करती है। आगे आने वाले एपिसोड में पाखी और अधिक भी पीछे हटने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)