नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि काव्या अपना बैग लेकर घर से निकल रही है लेकिन किंजल उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन अब काव्या नहीं रुकने वाली है, उसने फैसला ले लिया है कि अब वो वनराज के साथ नहीं रहेगी और अब वनराज भी काव्या को नहीं रोकता है और वो उसका इल्जाम भी अनुपमा पर लगाता है।
काव्या ने छोड़ा घर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या घर से विदा लेती है और वनराज को छोड़कर बाकी सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं। बापूजी काव्या को कुछ पैसे देते हैं, जो उसके काम आए। काव्या जाते-जाते पाखी को भी समझाती है कि वो अपनी शादी पर ध्यान दें क्योंकि रिश्ता एक तरफ ने नहीं निभाया जा सकता है लेकिन तभी काव्या का ज्ञान सुनकर वनराज उसे टोक देता है कि जाना है तो जा सकती हो, लेकिन फिर उसके बाद परिवार के किसी भी सदस्य से कोई मतलब नहीं रखना।
View this post on Instagram
काव्या कहती है कि ये घर न तो कोई सर्कस है और न ही तुम रिंग मास्टर, तो मुझे जिससे मिलना होगा, मैं मिलूंगी। दूसरी तरफ अनुपमा से मिलने के लिए सुबह-सुबह ही किंजल बहुत जाती है, वो भी बिना बताए। किंजल वनराज की तरफ से माफी मांगती है और साथ में पिकनिक पर जाने के लिए कहती है। अनुपमा छोटी को लेकर किंजल के साथ निकल जाती है।
View this post on Instagram
पिकनिक पर निकले अनुपमा-किजंल
दूसरी तरफ वनराज को लगता है कि ये सब अनुपमा की वजह से हो रहा है। वो किंजल को घर वालों के खिलाफ भड़का रही हैं। वहीं अनुपमा और किंजल बच्चों के साथ खूब मजे कर रही हैं लेकिन छोटी को लग रहा है कि अनुपमा उसको छोड़कर परी पर ज्यादा प्यार लुटा रही है, वो परी को देखकर गुस्से से लाल हो जाती है। वहीं अनुज चिंता में है क्योंकि किंजल वनराज को बिना बताए अनुपमा से मिलने के लिए आई है। तभी अंकुश खुलासा करता है कि कल ही पंडित जी ने कहा है कि हमारे परिवार में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा और किंजल का एक्सीडेंट होगा और शो में लीप आएगा।
View this post on Instagram