newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 15 March 2023: “मम्मी प्लीज मुझे जाने दो, मैं मिलने..”, खुद छोटी ने छोड़ा अनुज-अनुपमा का साथ, अब क्या मोड़ लेगी जिंदगी

Anupama 15 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि वो नहीं चाहती है कि उसकी बेटी को आधा प्यार मिले। वो उसे पूरा मां का प्यार देगी। वो उसे दो माओं के बीच बंटने नहीं देगी। बाबूजी और सभी लोग कहते हैं कि ये सब उनकी गलतियों की वजह से हुआ है

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी घर में माया के साथ आती है और अनुज और अनुपमा से लिपट जाती है और कहती है कि माया के साथ जाने से पहले वो सबसे मिलना चाहती थी। जिसके बाद माया उल्टा अनुपमा पर इल्जाम लगाती है कि उसने छोटी को कभी अपनी बेटी नहीं माना। माया कहती है कि तुमने सिर्फ अपने तीन बच्चों को चाहा है और उनकी जिम्मेदारी निभाई है, मेरी बेटी की नहीं।

anupma-anuj

माया के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि वो नहीं चाहती है कि उसकी बेटी को आधा प्यार मिले। वो उसे पूरा मां का प्यार देगी। वो उसे दो माओं के बीच बंटने नहीं देगी। बाबूजी और सभी लोग कहते हैं कि ये सब उनकी गलतियों की वजह से हुआ है और उसकी सजा अनुपमा और अनुज को मत दो। लेकिन माया जिद पर अडी है कि वो छोटी को साथ लेकर जाएगी। वो कहती है कि भले ही अनुपमा बहुत अच्छी मां है लेकिन वो अपनी बेटी को अनुपमा नहीं बनने देगी। अनुपमा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाकर माया से छोटी को मांगती है लेकिन वो मना कर देती है।

maya

माया पर भड़केगा सारा परिवार

अनुज भड़क जाता है और कहता है कि तुमने हमारी बेटी का दिमाग खराब किया। जिसके बाद अनुज और अनुपमा दोनों छोटी के पास जाते हैं बात करने के लिए। माया को डर सता रहा है कि कभी बाजी पलट न जाए। अनुज और अनुपमा दोनों छोटी पर प्यार लुटाते हैं। छोटी अनुपमा को बताती है कि वो सबसे ज्यादा प्यार उन दोनों को करती है लेकिन माया अकेली है। अनुपमा कहती है कि तेरे बिना नहीं रह पाएंगे लेकिन छोटी है कि उसे सब पता है कि उसकी वजह से माया आप दोनों को परेशान करेगी और आप दोनों के बीच भी झगड़े होंगे। छोटी कहती है कि मम्मी मुझे जाने, मैं मिलने आती रहूंगी..। अब अनुपमा दुविधा में पड़ गई है कि क्या करे।