नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है। हालांकि अनुपमा मालती देवी की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में वनराज और बाकी सब समर को याद करते हुए नाचते हुए दिवाली मनाते हैं लेकिन कुछ पड़ोसी आकर उन्हें ताना देते हैं कि बेटे की मौत को कुछ महीने भी नहीं हुए और ये नाच-गा रहे हैं..सब बेशर्म हो गए हैं।
View this post on Instagram
मालती देवी ने किया तमाशा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शो की शुरुआत ही बड़े धमाके के साथ होती है। रोमिल पटाखा जलाता है और डिंपी और छोटी उसकी चपेट में आ जाती हैं। अनुपमा डिंपी को बचाती है और मालती देवी छोटी को। दोनों की ठीक हैं लेकिन मालती देवी तिल का ताड़ बना देती है। वो कहती है कि छोटी को बचाने की जगह तूने डिंपी को बचाया। डिंपी बड़ी है, वो खुद का ख्याल रख सकती है लेकिन छोटी नहीं।
View this post on Instagram
अनुपमा कहती है कि सब कुछ बहुत जल्दी-जल्दी हो गया। लेकिन मालती देवी का कहना है कि डिंपी की कोख में समर का बच्चा है, इसलिए अनुपमा ने ऐसा किया। पाखी भी कहती है कि अनुपमा का सारा फोकस डिंपी पर ही रहता है। अनुज सभी को लड़ाई शांत करने के लिए कहता है लेकिन मालती देवी चुप नहीं होती। अब छोटी भी डर गई है और वो अनुपमा के पास नहीं जाती। अनुज छोटी को समझाने की कोशिश करता है लेकिन छोटी के मन में भी बात बैठ चुकी है कि अनुपमा उससे प्यार नहीं करती है।
View this post on Instagram
जा रहे हैं तोशू और किंजल
दूसरी तरफ किंजल और तोशू ने विदेश जाने की तैयारी कर ली है लेकिन अब किंजल का मन बदल रहा है। वो बा और बापूजी को छोड़कर नहीं जाना चाहती है। तोशू किंजल को समझाता है कि सब कुछ हो चुका है, वहां घर भी ले लिया है और अब पीछे नहीं हट सकते हैं। बा भी नहीं चाहती है कि दोनों विदेश में बसने के लिए जाए लेकिन तोशू का कहना है कि वो वहां नौकरी करके बा और बापूजी को पैसे भेजते रहेंगे।
View this post on Instagram
वहीं कपाड़िया हाउस में बड़ी दिवाली की तैयारी हो रही है और मालती देवी ने ठान लिया है कि वो बड़ी दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी। आने वाले एपिसोड में पाखी डिंपी को लेकर फिर हंगामा करने वाली है,जबकि डिंपी की जिदंगी की नई शुरुआत होने वाली है। डिंपी और टीटू के बीच कुछ होने वाला है।