newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 16 December 2023 Written Updates: अनुपमा की वजह से हुआ एक्सीडेंट! जान बचाने के बाद भी अनुपमा पर लगेंगे इल्जाम

Anupama 16 December 2023 Written Updates: वनराज ने घर में हंगामा कर रखा है कि अनुपमा किंजल को लेकर गायब है। बापूजी कहते हैं कि दोनों बच्ची नहीं है, वो आ जाएंगी। दूसरी तरफ अनुज को भी चिंता सता रही है कि अनुपमा अभी तक आई नहीं है

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और किंजल बच्चों के साथ खूब मजे कर रही हैं लेकिन छोटी को लग रहा है कि अनुपमा उसको छोड़कर परी पर ज्यादा प्यार लुटा रही है, वो परी को देखकर गुस्से से लाल हो जाती है। वहीं अनुज चिंता में है क्योंकि किंजल वनराज को बिना बताए अनुपमा से मिलने के लिए आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.2023_)


छोटी ने की अपनी मनमानी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी की जिद और बदसलूकी की वजह से किंजल कार को ठीक से नहीं चला पाती है और कार का एक्सीडेंट हो जाता है। कार खाई के मुहाने पर खड़ी है और कभी भी नीचे गिर सकती है। किंजल चोट लगने की वजह से बेहोश हो जाती है और गाड़ी के दरवाजे भी लॉक हो गए हैं। अनुपमा बहुत कोशिश करती है कार से निकलने की, लेकिन नहीं निकल पाती है। छोटी को डर लगता है और वो अनुपमा के पास आने की कोशिश करती है, जिससे कार पर दबाव पड़ता है और कार हिलने लगती है। अनुपमा छोटी को शांति से बैठने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा की नहीं सुनती है, उसे तो लग रहा है कि अनुपमा को परी की फिक्र हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.2023_)


वनराज ने किया हंगामा

वहीं दूसरी तरफ वनराज ने घर में हंगामा कर रखा है कि अनुपमा किंजल को लेकर गायब है। बापूजी कहते हैं कि दोनों बच्ची नहीं है, वो आ जाएंगी। दूसरी तरफ अनुज को भी चिंता सता रही है कि अनुपमा अभी तक आई नहीं है और उसका फोन भी नहीं नहीं मिल रहा है। अनुज शाह पहुंच जाता है, जहां वनराज सारा इल्जाम अनुपमा पर लगाता है कि वहीं किंजल को लेकर गई थी, लेकिन अनुज का कहना है कि किंजल खुद आई थी, अनुपमा के पास।


दोनों में खूब बहस होती है। उधर अनुपमा पहले किंजल, फिर परी और आखिरी में छोटी को बचाती है…। चारों सेफ हैं लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में वनराज, तोशू और बा तीनों मिलकर सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल देंगे, ये सब उसकी वजह से हुआ है। अनुज अनुपमा के सपोर्ट में कुछ कह नहीं पाएगा क्योंकि वो खुद नहीं चाहता है कि अब अनुपमा शाह परिवार से कोई नाता रखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.2023_)