नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में डिंपी का नाटक शुरू हो चुका है। बा उसे मीठा बनाने के लिए कहती है। बा कहती है कि आज सारा काम किंजल ने कर दिया है लेकिन कल से तुम्हें करना होगा। डिंपी कहती है कि किंजल तो पहले दिन से ही मुझे नालायक बहू साबित करना चाहती है, क्योंकि वो खुद को छोटी अनुपमा समझती है।
अनुपमा का क्लासिकल डांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरुमां खुद अनुपमा को अपने हाथों से तैयार करती है। वो उसे गहने पहनाती है, आलता लगाती है और तैयार करती है। जिसके बाद अनुपमा प्यार किया तो डरना क्या गाने पर डांस करती हैं। बा, किंजल और कांताबेन घर से ही लाइव अनुपमा का शो देखते हैं लेकिन अनुज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच जाता है। अनुज के पीछे-पीछे माया भी वहां पहुंच जाती है। अनुपमा बहुत अच्छा डांस करती है लेकिन आखिर में उसके कदम लड़खड़ा जाते हैं, अनुज स्टेज पर जाकर अनुपमा को गिरने से बचा लेता है। ये देखकर माया को जलन होती है और वहीं पर तमाशा कर देती है। माया डंडा लेकर कांच का शीशा तोड़ देती है। माया की हरकत से सारा मीडिया उसपर फोकस करने लगता है। माया पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़-फोड़ कर देती है। अनुज उसे रोकने की कोशिश भी करता है लेकिन वो किसी की नहीं सुनती।
माया का हाईवोल्टेज ड्रामा
पहले तो माया अनुज से सवाल करती है लेकिन फिर अनुपमा को अपना निशाना बनाती है। वो कहती है कि क्यों मेरी और अनुज की खुशियों के बीच आ रही हो। हम एक महीने से खुश थे लेकिन अब तुम अनुज को अपने पीछे-पीछे घुमा रही हो। अनुज माया को शांत कराने की कोशिश करता है लेकिन माया कहती है कि तुम दोनों मिलकर हमें बेवकूफ बना रहे हो। तुम सबके सामने कहते हो कि हमारा रिश्ता बदल गया है, हम दोस्त है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अनुपमा अमेरिका जाने का नाटक कर रही है, जिससे अनुज उसके करीब आ जाए। माया अनुपमा के पैरो में गिरकर भीख मांगती है कि वो अमेरिका चली जाए और अनुज को मुझे दे दे। अब नकुल गुरुमां को भड़काने की कोशिश करता है कि इस फैमिली ड्रामे के बीच क्या अनुपमा अमेरिका जा पाएगी