newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 16 March 2023: छोटी के जाने का ठीकरा अनुपमा के सिर फोड़ेगा अनुज, अब दोनों का साथ रहना भी होगा मुश्किल

Anupama 16 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज छोटी को रुकने के लिए कहता है तो अनुपमा चॉकलेट के बहाने उसे बाहर भेज देती है। अनुपमा अनुज से कहती है कि छोटी का यहां से जाना ही ठीक होगा। अनुज खुद के कानों पर यकीन नहीं कर पाता है

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा दोनों छोटी के पास जाते हैं बात करने के लिए। माया को डर सता रहा है कि कभी बाजी पलट न जाए। अनुज और अनुपमा दोनों छोटी पर प्यार लुटाते हैं। छोटी अनुपमा को बताती है कि वो सबसे ज्यादा प्यार उन दोनों को करती है लेकिन माया अकेली है। अनुपमा कहती है कि तेरे बिना नहीं रह पाएंगे लेकिन छोटी है कि उसे सब पता है कि उसकी वजह से माया आप दोनों को परेशान करेगी।

anupma

अनुपमा-अनुज में होगा झगड़ा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज छोटी को रुकने के लिए कहता है तो अनुपमा चॉकलेट के बहाने उसे बाहर भेज देती है। अनुपमा अनुज से कहती है कि छोटी का यहां से जाना ही ठीक होगा। अनुज खुद के कानों पर यकीन नहीं कर पाता है और कहता है कि यहां मैं भुगत रहा हूं, बेटी मेरी जा रही है। अनुपमा कमरे का दरवाजा बंद कर अनुज को समझाने की कोशिश करती है कि माया ने छोटी के दिमाग में गलत बातें डाली हैं और वो माया के साथ ही रहना चाहती हैं। अनुज कहता है कि वो अपनी बेटी को माया से वापस लेकर रहेगा लेकिन अनुपमा कहती है कि एक तरफ से आप खीचेंगे और दूसरी तरफ से माया, छोटी टूट कर रह जाएगी। अनुज अनुपमा के मां होने पर सवाल उठाता है। अनुपमा कहती है कि हां मैं बहुत बुरी मां हूं, लेकिन मैं सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोच रही हूं। माया मां होकर छोटी की खुशी नहीं देख पा रही है, वो गलती हम नहीं कर सकते हैं। अनुज कहता है कि अगर छोटी गई तो मैं मर जाऊंगा।

anuj-anupama

छोटी की होगी विदाई

अनुज कहता है कि तुमने वादा किया था कि छोटी को दूर नहीं जाने दोगी लेकिन तुम खुद उसे भेज रही हो।अनुपमा कहती है कि पहले हम यशोदा और नंद थे लेकिन अब देवकी बनना पड़ेगा। अपनी बच्ची की खुशी के लिए उसे जाने देना होगा। अनुपमा सबके सामने कहती है कि छोटी माया के साथ जाएगी तो सारे लोग कहते हैं कि छोटी  को नहीं पता कि उसके लिए क्या सही है और क्या नहीं। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा पर भड़क उठेगा और कहेगा कि दम घुटता है तुम्हारे साथ मेरा।