
नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा बताती है कि उसका सिलेक्शन हो गया है और वो 3 साल के लिए अमेरिका जा रही है। ये सुनकर बा को छोड़कर बाकी सभी लोग खुश होते हैं। अनुपमा कहती है जो सपना सालों पहले अधूरा रह गया था, वो अब पूरा होगा। सभी लोग अनुपमा की खुशी में शामिल होते हैं। लेकिन बा कहती है कि ये डांस करेगी या शादी की तैयारी।
शाह परिवार में शादी की तैयारियां
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के वापस आने की बाद सुनकर सभी लोग परेशान हो जाते हैं। वनराज, तोषू, किजंल और पाखी सभी कहते हैं कि अब वो वापस क्यों आ रहे हैं और उन्हें बताया किसने। डिंपल बताती है कि मैंने सिर्फ शादी फिक्स होने की जानकारी दी थी लेकिन आने की बात वो खुद कर रहे हैं। अनुज का कहना है कि वो शादी का आधा खर्च भी खुद उठाएंगे। अनुपमा बिना कुछ किए वहां से चली जाती है और मन ही मन सोचती है कि जैसे अनुज ने हमारी जिंदगी का अकेले ही फैसला ले लिया, वैसे मैं भी अब किसी के लिए नहीं रुकूंगी। जिसके बाद एक महीने का लीप आता है और समर और डिंपी के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं।
अनुपमा को मिलेगी मालती देवी से सजा
अनुपमा गुरुकुल जाने के लिए जल्दी उठती है और तैयार होती है तभी समर का फोन आता है कि शाम को सत्य नारायण की कथा है, जल्दी आना होगा। अनुपमा कहती है कि मुझे सब याद है और मैं टाइम से पहुंच जाऊंगी।हालांकि अनुपमा के मन में डर है कि आज कथा में अनुज भी माया और छोटी के साथ आने वाला है। उधर बा और बाकी सब पूजा की तैयारी करते हैं और समर को लड्डू गोपाल की तरह सजा देते हैं। बा कहती है कि शाम को वो लोग भी आने वाले हैं, अनुपमा अपने डांस में खुश थी लेकिन अनुज के आने से सब खराब हो जाएगा। तोशू भी कहता है कि अनुज ने मां के साथ क्या-क्या किया है, लेकिन वो फिर भी शादी में आ रहा है, उसके आने से मम्मी को परेशानी होगी। किंजल तोशू को शांत करने की कोशिश करती है। उधर अनुपमा डांस क्लास में लेट पहुंचती है तो मालती देवी एक टांग पर खड़े होने की सजा देती है। मालती देवी कहती है कि पहले भी कहा था कि सब कुछ गुरुकुल को देना होगा। अनुपमा कहती है कि वो मेरा बेटा है, इसलिए जिम्मेदारी भी मेरी है। मालती देवी कहती है कि गुरुकुल में रिश्ते और जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ना होगा। आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होगा लेकिन छोटी अनुपमा से बात नहीं करेगी।