नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा अनुज से साफ-साफ कह देती है कि आपने माया की जिम्मेदारी ली है तो पीछे मत हटना। अब मेरे कंधों पर भी गुरुकुल की जिम्मेदारी है। अनुज कहता है कि आखिरी बार जाने से पहले मिलकर जरूर जाना। आने वाले एपिसोड में नकुल अनुपमा को गिराने की साजिश करेगा, जिससे वो गुरुकुल न जा पाए।
माया को आएगा बुरा सपना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया एक बुरा सपना देखती है कि अनुज और अनुपमा रोमांस कर रहे हैं। माया चीखती-चिल्लाती है लेकिन अनुज अनुपमा पर प्यार बरसाने से नहीं रुकता है। हालांकि वो माया का सपना होता है। माया अनुज को ढूंढती है लेकिन वो उसे घर में नहीं मिलता है। अनुज कहता है कि अब माया को मेंटल हेल्थ सेंटर भेज देंगे और हम दोनों आराम से रहेंगे। माया को लगता है कि गुस्से में उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है। दूसरी तरफ शाह हाउस में माया को लेकर झगड़ा खत्म नहीं हो रहा है। डिंपी माया का सपोर्ट करती है कि माया बीमार है, इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने ऐसी हरकत की है,जबकि पाखी, किंजल,बा और पारितोश इसे माया की जाल बताते हैं लेकिन डिंपी माया का पक्ष लेती है। पाखी कहती है कि तुम भी माया की तरह अहसानफरामोश हो। मम्मी ने तुम्हारी मदद की और तुमने उन्हीं की पीठ में छुरा घोपा। डिंपी उल्टा जवाब देती है कि अगर तुम्हारे पति से तुम्हारी नहीं बनती है तो यहां बार-बार क्यों आ जाती हो, उसके पास जाकर क्यों नहीं रहती।बा दोनों के चुप कराने की कोशिश करती है लेकिन डिंपी कहती है कि क्लेश तो आप भी करती हैं। बा चिल्लाकर पाखी और डिंपी दोनो को घर से बाहर निकाल देती है। हालांकि डिंपी बा को सुना देती है कि बा घर की लड़ाईयों की जड़ है और वो बदतमीजी करती है तो जवाब भी मिलेगा।
बा से छोड़ा घर
अब वनराज मामले को संभालने के लिए आगे आता है और डिंपी और समर को घर छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन डिंपी घर छोड़ने के लिए मना करती है। दुखी होकर बा ही घर से निकल जाती है। अनुपमा पार्क में बा को संभालती है और अपनी आपबीती बताती है।