नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी सारा गुस्सा डिंपी पर निकाल देती है कि मम्मी को परेशानी तुम्हारी वजह से हो रही है। न तुम अनुज को बुलाती, और न माया साथ आती है। डिंपी कहती है कि मैंने सिर्फ अनुज को बुलाया था माया को नहीं। लेकिन किंजल दोनों को शांत करा देती हैं। आने वाले एपिसोड में शादी के फंक्शन कपाड़िया हाउस से करने की बात होती है।
अनुज के बगल में बैठी माया
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा पूजा में माता-पिता यानी वनराज और अनुपमा को बैठने के लिए कहती है। अनुपमा कहती है कि अगर पूजा में माता-पिता दोनों का होना जरूरी है तो मैं जरूर बैठूंगी।अनुज भी डिंपी की तरफ से बैठ जाता है,लेकिन तभी माया भी अनुज के बगल में बैठ जाती है। कांताबेन सवाल करती है कि अनुज डिंपी के पिता की हैसियत से बैठा है लेकिन तुम क्यों बैठी हो। अनुज कोई जवाब नहीं देता तो माया कहती है कि हम लोग साथ रहते हैं और हमेशा साथ ही रहेंगे, इसलिए बैठी हूं। ये सुनकर अनुपमा सकते में आ जाती है। किंजल और काव्या को शक है कि जो दिख रहा है, वो पूरा सच नहीं है और बात कुछ और ही है। अनुज और अनुपमा आमने-सामने बैठकर पूजा करते हैं लेकिन एक-दूसरे से नजरे नहीं मिलाते हैं।इसी बीच पाखी चली जाती है और किंजल और समर गुस्सा करते हैं कि भाई की शादी कैसे पाखी चली गई। अनुपमा कहती है कि पाखी का गुस्सा और दुख किसी ने नहीं छिपता है और अच्छा हुआ चली गई, नहीं तो पता नहीं किस-किस से लड़ती।
माया को होगी जलन
इसी बीच समर मन ही मन सोचता है कि वो आज अनुज को सबक सिखाकर ही रहेगा। वो सभी लोगों को पूजा में आने के लिए थैंक्स कहता है और आगे कहता है कि मेरी खुशी की सबसे बड़ी वजह है मेरी मम्मी।वो अनुज के सामने कहता है कि कुछ लोग आपके लायक नहीं होते हैं और उन्हें पीछे छोड़कर आगे बढ़ना है। समर कहता है कि मेरी मम्मी का पुराना सपना पूरा होने जा रहा है, वो अमेरिका जा रही है। ये सुनकर अनुज के चेहरे पर भी खुशी छा जाती है। बा भी कहती है कि जहां अनुपमा खुश, वहां हम खुश लेकिन सबको अनुपमा की तारीफ करते देख माया को जलन होती है, इसलिए बीच में शादी के फंक्शन की बात करने लगती है और कहती है कि कुछ फंक्शन कपाड़िया हाउस में होंगे। वो अनुपमा से कहती है कि तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। अनुपमा कोई जवाब नहीं देती है।