newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 19 October 2023: समर के बाद वनराज पर चलेगी राठौर की गोली तो अकेली अनुपमा का साथ देने आएगी देविका

Anupama 19 October 2023: डांस के बीच सबको अहसास होता है कि समर उनसे मिलने के लिए आया है। तभी अनुज के पास पुलिस इंस्पेक्टर का फोन आता है कि राठौर और वनराज की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है और इससे केस कमजोर होगा

Anupama 19 October 2023। टीवी का फेवरेट शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में ऐसे खतरनाक ट्विस्ट आते हैं कि यूजर्स खुद को शो से अलग नहीं रख पाते हैं। फिलहाल शो में अनुपमा समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि घर में वनराज की एंट्री होती है,जो सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा है..वो सिर्फ सोनू का खून करना चाहता है। शो में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता है। पाखी की रिपोर्ट आती है जिसमें लिखा है कि वो मां नहीं बन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama episode (@anupama_2k2k)


मालती देवी को सता रही अनुज की चिंता

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पाखी को समझाती है कि मां बनने के लिए जरूरी नहीं बच्चे को जन्म दिया जाए, बच्चे को गोद भी लिया जा सकता है। अनुज भी कहता है कि मैं भी अनाथ था, मुझे भी माता-पिता मिले लेकिन पाखी का कहना है कि उसे अपना बच्चा चाहिए। पाखी कहती है कि मैं भी प्रेग्नेंट होना चाहती थी, अपने बेबी को पेट में महसूस करना चाहती हूं, बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराना चाहती हूं, मैं आप लोगों की तरह महान नहीं हूं। अब पाखी समझने को तैयार नहीं है और बच्चे की जिद कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@rupali_gaurav__)


बरखा का कहना है कि जिस चीज की उम्मीद ही नहीं है, उसके लिए दुखी होने का कोई फायदा नहीं है। अगले दिन नवरात्रि की शुरुआत होती है और दोनों परिवार मिलकर कलश स्थापना करती है। अनुपमा वनराज का दुख कम करने के लिए उस बच्चे लक्ष्य को बुलाती है, जिसको समर की आंखें लगी है। अनुपमा सभी को बताती है कि भले ही हमारा समर अब नहीं रहा है लेकिन वो आज भी अपनी आंखों से हमें देख रहा है। वनराज और बाकी सभी लोग लक्ष्य पर प्यार लुटाते हैं और अंबे माता का नाम लेकर डांस शुरू करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)


अनुज बचा है केस का इकलौता गवाह

डांस के बीच सबको अहसास होता है कि समर उनसे मिलने के लिए आया है। तभी अनुज के पास पुलिस इंस्पेक्टर का फोन आता है कि राठौर और वनराज की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है और इससे केस कमजोर होगा। अब ये लोग वनराज को कोर्ट में पागल घोषित कर देंगे। कोर्ट में वनराज की गवाही काम नहीं करेगी। अब केस का अकेला गवाह बचा है अनुज। अब मालती देवी को लगता है कि अनुज पर खतरा ज्यादा बढ़ गया है और अनुपमा और शाह परिवार के लिए अनुज का होना या न होना बराबर है। अब वो अनुज को केस से पीछे हटने के लिए कहेगी। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि शो में अनुपमा की दोस्त देविका की एंटी होने वाली है और बा और बाबूजी पर गोली चलेगी लेकिन वनराज गोली को अपने ऊपर ले लेगा।