Connect with us

मनोरंजन

Anupama 2 February 2023: छोटी की बर्थडे पार्टी में होगा माया का भंडाफोड़, बाजारू औरत निकलेगी माया!

Anupama 2 February 2023: आज के एपिसोड में माया बताती है कि गरीबी बहुत बड़ी चीज होती है। मेरे पास छत नहीं थी और खाने के लिए कुछ नहीं था। सड़क पर पैसे मांग-मांग कर गुजारा करती थी।

Published

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि  माया और अनुपमा में केक को लेकर बहस होती है कि कौन केक बनाएगा, इसलिए दोनों अलग-अलग केक बनाने का फैसला करती हैं। अंकुश अनुज को माया के बारे में कुछ बताता है। अनुज फैसला करता है कि छोटी के बर्थडे के बाद वो माया का भंडाफोड़ करेगा।

anupama.jpg1

बा कर रही तमाशे का इंतजार

आज के एपिसोड में माया बताती है कि गरीबी बहुत बड़ी चीज होती है। मेरे पास छत नहीं थी और खाने के लिए कुछ नहीं था। सड़क पर पैसे मांग-मांग कर गुजारा करती थी। कभी रोटी मिलती थी तो कभी नहीं। एक बार जमीन पर गिरी रोटी उठाने को मजबूर थी मैं, लेकिन उसे भी कुत्ता ले गया। उस दिन से मैंने खुद के लिए लड़ने का फैसला लिया। माया की कहानी सुन अनुपमा की आंखों में भी आंसू आ गए। अनुपमा कहती है कि छोटी के पिता कहां से। माया इस सवाल का जवाब देने से मना कर देती है।उधर बा को अनुपमा के घर जाने की जल्दी है। किंजल कहती है कि आपने तो अनुपमा के घर न जाने की कसम खाई थी। अब क्यों जा रही हो।

baa

अंकुश ने खोला माया का राज

बा कहती है कि  हमारे बीच ये चलता रहता है और छोटी को बुरा लगेगा। बाबूजी कहते हैं कि अगर तू डिंपी से बदसलूकी नहीं करेगी, तभी लेकर जाएंगे। बा कहती है कि वो इस बात तमाशा करने नहीं देखने जा रही है। जिसके बाद बा काव्या को हंसते देखती है और कहती है कि जैसे पहले अनुपमा को रोका था, इसे भी रोकना होगा। उधर माया अनुज अनुपमा से रात को छोटी  के पास सोने की इजाजत मांगती है और छोटी को सच बताती है कि उसने उसे क्यों छोड़ा। आने वाले एपिसोड में माया किसी को बुलाती है और अंकुश सबके सामने माया को बाजारू औरत कहता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement