newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 20 June 2023: अनुपमा ने पढ़ाया संस्कार का पाठ तो घर छोड़ेंगे समर और डिंपी

Anupama 20 June 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को लेकर आती है और बिना नाम लिए बा और डिंपी को समझाने की कोशिश करती है। वो कहती है कि घर सिर्फ पत्नी-पति से घर नहीं बनता है। घर को बनाने के लिए पूरे परिवार की जरूरत होती है।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज मामले को संभालने के लिए आगे आता है और डिंपी और समर को घर छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन डिंपी घर छोड़ने के लिए मना करती है। दुखी होकर बा ही घर से निकल जाती है। अनुपमा पार्क में बा को संभालती है और अपनी आपबीती बताती है।

anupama 3

अनुपमा पढ़ाएगी संस्कार का पाठ

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को लेकर आती है और बिना नाम लिए बा और डिंपी को समझाने की कोशिश करती है। वो कहती है कि घर सिर्फ पत्नी-पति से घर नहीं बनता है। घर को बनाने के लिए पूरे परिवार की जरूरत होती है। बड़ों को छोटों को प्यार देना होगा और छोटो को सम्मान, तभी घर चलेगा। अगर एक चीज भी कम हुई तो घर तो टूटेगा ही। अनुपमा बा को समझाती है कि समय के साथ बदलना पड़ता है, ये वो बच्चे नहीं हैं, जो हमारे जैसा चले, और क्यों चले, समय बदल गया है। वो डिंपी से कहती है कि समय भले ही बदल गया हो, लेकिन संस्कार वहीं रहने चाहिए। किसी बात को बोलना है तो बोलो, लेकिन गलत तरीके से मत बोलो, गलत लहजे में मत बोलो। तमीज कोई कपड़ा नहीं है, जिसे बदल दिया जाए। वो कहती है कि ये घर बा और बापूजी का है, था और आगे भी रहेगा। वो कहती है कि घर के बड़े बोझ नहीं होते, नींव होते हैं, अगर खोदने जाओगी तो पूरा पेड़ गिर जाएगा।


घर छोड़ेंगे समर और डिंपी

अनुपमा कहती है कि डिंपी और समर अलग रहना चाहते हैं, तो रहने दो। रोज के क्लेश से अच्छा है कि दोनों अलग रहे। कम से कम प्यार तो बना रहा रहेगा। वो डिंपी से कहती है कि अगर बा से दिक्कत है तो अपनी अलग दुनिया बसा लो। समर भी अनुपमा की बात मान जाता है लेकिन तभी डिंपी बरखा को मैसेज करने लगती है और बा उसे देख लेती है।