नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले छोटे पर्दे के शो ”अनुपमा” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि बा और बापूजी की तबीयत खराब है तो दूसरी तरफ छोटी को बुखार है। अनुपमा बीच में फंस चुकी है और परिस्थिति को संभाल नहीं पा रही है। इसलिए अब अनुज बा और बापूजी को अपने ही घर लेकर आने वाला है लेकिन ये बात मालती देवी को चुभ जाएगी।
View this post on Instagram
अनुपमा ने की बा-बापूजी की मदद
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही शाह हाउस पहुंचती है, तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक जाती है। बा और बापूजी जमीन पर बेहोश पड़े हैं। वो दोनों को उठाती है और बिस्तर पर लेटाकर दवाई देती है। बा और बापूजी दोनों फूट-फूटकर रोते हैं..। बा बताती है कि मुझे बाथरुम जाना था और ये मुझे ले जा रहे थे लेकिन मेरी वजह से ये भी गिर गए। अनुपमा कहती है कि आपकी बेटी आ गई है और अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ मालती देवी अनुज को भड़काने की कोशिश करती है कि छोटी को फिर अकेला छोड़ कर चली गई। लीला और हसमुख भाई बड़े हैं और अपना ध्यान रख सकते हैं लेकिन छोटी अभी छोटी है।
View this post on Instagram
रोमिल ने दी अनुपमा को मालती देवी के इरादों की भनक
जिसके बाद पाखी, बरखा और मालती देवी में भिड़त हो जाती है क्योंकि मालती देवी अनुपमा को कोस रही है। पाखी कहती है कि ज्ञान भी कौन दे रहा है, जो खुद अपनी औलाद को छोड़कर चली गई थी। मालती देवी कहती है कि तुम भी घर में पड़ी रहती हो, कुछ क्यों नहीं करती। पाखी कहती है कि मैं कम से कम पड़ी रहती थी, आप दोनों की तरह षड्यंत्र नहीं करती। दोनों के बीच इसी बात को लेकर खूब बहस होती है। दूसरी तरफ अनुपमा अब शाह हाउस से निकलना चाहती है लेकिन बापूजी फिर अनुपमा को अपने पास रोक लेते हैं और अपना मन हल्का करते हैं। वो कहते है कि लोग इसलिए ही बुढ़ापे से इतना डरते हैं।
View this post on Instagram
पहले लोग थे संभाल ने के लिए, लेकिन अब कोई नहीं है। जिसके बाद अनुपमा छोटी के पास उसको मनाने के लिए पहुंच जाती है। इसी बीच रोमिल अनुपमा से आशीर्वाद देने के लिए आता है और उसे गले लगाता है। रोमिल कहता है कि आपसे और इस घर से अब लगाव हो गया है। अनुपमा भी कहती है कि अमेरिका जाएगा तो तेरी याद आएगी। लेकिन रोमिल जाने से पहले अनुपमा से कहता है कि वो मालती देवी को घर से निकाल दें,नहीं तो वो इस घर को तोड़ देगी।