
नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा कहती है कि डिंपी और समर अलग रहना चाहते हैं, तो रहने दो। रोज के क्लेश से अच्छा है कि दोनों अलग रहे। कम से कम प्यार तो बना रहा रहेगा। वो डिंपी से कहती है कि अगर बा से दिक्कत है तो अपनी अलग दुनिया बसा लो।
डिंपी बदलेगी अपना प्लान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी बरखा को मैसेज करके बताती है कि वो कपाड़िया हाउस रहने के लिए आ रही है लेकिन बरखा कहती है कि तुम्हें किसी भी कीमत पर शाह हाउस नहीं छोड़ना है। डिंपी तुरंत माफी मांगने पर आ जाती है और अनुपमा और बा को मनाने की कोशिश करती है। वो कहती है कि गुस्से पर मेरा कंट्रोल नहीं रहता है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूगी खुद को बदलने की। मैं एक बार परिवार खो चुकी हूं, अब दोबारा नहीं खोना चाहती हूं। वो बा से माफी मांगती है। तभी मामले को संभालने के लिए बरखा बा को फोन करती है और डिंपी के पगफेरों की बात करती हैं। तभी अनुपमा जाने से पहले कहती है कि अगर दोबारा ऐसा क्लेश हुआ तो अमेरिका से आकर तुम्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकालूंगी। जिसके बाद वनराज अनुपमा को घर छोड़ने के लिए जाता है। वो कहता है कि अभी भी अनुज से इतना प्यार करती हो। अनुपमा कहती है कि कोई भी हो, अनुज से उतना ही प्यार करेगा। वनराज कहता है कि अब काव्या से मेरा रिश्ता मजबूत हो रहा है, हम एक-दूसरे को समझने लगे हैं।
माया का ड्रामा
अगले दिन डिंपी की पगफेरे की रस्म होती है। अनुपमा खुद डिंपी और समर की आरती उतारती है और बा अपने हाथों से लड्डू बनाती है और दोनों को विदा करती है। उधर माया पगफेरे की तैयारी अकेले ही करती है, जिससे रूठे हुए अनुज को मनाया जा सके। लेकिन अनुज माया को काम नहीं करने के लिए कहता है। माया अनुज के पैरों में गिरकर माफी मांगती है, वो कहती है कि वो अनुपमा के पैरो में गिरकर माफी मांग लूंगी लेकिन अनुज उसे जाने के लिए कहता है।