Anupama 21 September 2023: सुलझ गए अनुज और मालती देवी के उलझे रिश्ते!, लेकिन क्या मालती देवी को मां का दर्जा देगा अनुज

Anupama 21 September 2023: शो में बड़ा ट्विस्ट आता है क्योंकि अनुपमा आ गई है। अनुपमा मालती देवी को अनुज के सामने खड़ा करती है।अनुज कहता है कि मालती देवी को बाहर लाने का क्या मतलब है, तुम्हें पता है कि मुझे इनसे दिक्कत है। अनुपमा कहती है कि लाना जरूरी था क्योंकि ये आपकी मां हैं।

Avatar Written by: September 21, 2023 9:31 am

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज मालती देवी को कमरे में बंद कर देता है, जिससे वो पार्टी में कुछ हंगाना न करे। अनुज को अब मालती देवी से चिढ़ होने लगती है। जिसके बाद शाह परिवार भी वहां पहुंच जाता है। अब पार्टी शुरू होने वाली है और अनुपमा पहुंची नहीं है।

anuj.jpg1

अनुज की जन्मदिन की पार्टी शुरू

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को अनाथ आश्रम से पता चल गया है कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है। आश्रम की महिला बताती है कि खुद अनुज को मालती देवी ने उन्हें सौंपा था और सारे फॉर्म भरे थे। बच्चे को यहां छोड़ने के बाद वो बड़ी स्टार बन गईं और हमने भी कभी उन्हें बताया कि अनुज को किसी ने गोद ले लिया है। हालांकि मालती देवी हर साल डोनेशन भेजती हैं। अनुपमा बेहद खुश है क्योंकि अनुज को उसकी मां मिल गई है। अनुज बचपन से भी अनाथ होने का दुख झेलता आया है, अनुपमा को लगता है कि ये अनुज के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। दूसरी तरफ अनुज की पार्टी चल रही है और मालती देवी अनुज को देख रही है लेकिन जैसे ही अनुज की नजर पढ़ती थी, वो वहां से चली जाती है। वनराज परेशानी का कारण पूछता है तो अनुज कहता है कि मालती देवी मुझे पसंद नहीं है, मुझे चिढ़ होती है…क्यों होती है..ये नहीं पता, लेकिन कुछ तो है, मुझे अजीब लगता है। जिसके बाद पार्टी शुरू होती है और सब लोग डांस करते हैं।

शो में आया बड़ा ट्विस्ट

शो में बड़ा ट्विस्ट आता है क्योंकि अनुपमा आ गई है। अनुपमा मालती देवी को अनुज के सामने खड़ा करती है।अनुज कहता है कि मालती देवी को बाहर लाने का क्या मतलब है, तुम्हें पता है कि मुझे इनसे दिक्कत है। अनुपमा कहती है कि लाना जरूरी था क्योंकि ये आपकी मां हैं।ये सच जानकर मालती देवी और अनुज दोनों ही हैरान हो जाते हैं। अनुपमा आश्रम का सारा हाल बता देती है। आने वाले एपिसोड में अनुज मालती देवी को अपनी मां मानने से ही इनकार कर देगा।