newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 22 March 2023: अनुपमा से तंग हुआ अनुज, खुद कही रिश्ता खत्म करने की बात

Anupama 22 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का मूड ठीक करने के लिए बाबूजी और बाकी लोग मिलकर डांस करते हैं और अनुपमा को रंग लगाते हैं। इसी बीच अनुपमा खुली आंखों से सपना देखती है कि अनुज और छोटी आ गए हैं।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा भी खुश नहीं है क्योंकि उसे भी रह-रहकर छोटी की याद सता रही है। वो देविका के सामने रोने लगती है तो देविका उसे समझाती है। होली का जश्न शुरू होता है और काव्या अनिरुद्ध के साथ डांस करती है तो पूरा मोहल्ला बाते बनाता है। वनराज काव्या को डांट लगाता है लेकिन अनिरुद्ध वहा आ जाता है।

anupama.jpg2

अनुज करेगा हंगामा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का मूड ठीक करने के लिए बाबूजी और बाकी लोग मिलकर डांस करते हैं और अनुपमा को रंग लगाते हैं। इसी बीच अनुपमा खुली आंखों से सपना देखती है कि अनुज और छोटी आ गए हैं। वो अनुज से गले लग जाती है और दोनों एक दूसरे को रंग लगाते हैं। हालांकि वो सिर्फ और सिर्फ सपना होता है। तभी अनुज की एंट्री होती है जो अनुपमा को हंसता देखकर चिढ़ जाता है। उसे एक साथ सारे गम याद आ जाते हैं। अनुज को देखकर अनुपमा उसे रंग लगाती है और हैप्पी होली कहती है। वो कहती है कि मुझे रंग नहीं लगाएंगे। अनुज चिल्लाकर कहता है कि अब बंद करो ये नाटक…। वो कहता है कि जिस मां की बेटी गई हो, वो यहां नाच रही है, गा रही है…। मेरे यहां आंसू तक नहीं सूखे…और तुम खुशियां मना रही हो। कैसे कर लेती हो तुम। अनुज कहता है कि मैं तो अकेला पड़ गया..तुम्हारा तो परिवार, बच्चे और मोहल्ला तक तुम्हारे साथ है। जिसके बाद अनुज पागलों की तरह खुद को रंग लगाता है।

anupama

अनुपमा को तलाक देगा अनुज

अनुज लड़खड़ाता हुआ वहां से निकल जाता है और अनुपमा उसका पीछा करती है। उधर शाह हाउस में बाबूजी अनुपमा की चिंता करते हैं लेकिन वनराज कहता है कि तुम लोग अनुज के फैन थे लेकिन अब उसका असल चेहरा सामने आ रहा है। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को तलाक देने की बाद करेगा।