
नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि सभी लोग अनुपमा को संगीत में डांस करने के लिए कहते हैं। अनुपमा हां कर देती है लेकिन फिर उसे अनुज का ख्याल आ जाता है कि वो कुछ को कहना चाह रहे थे। तभी काव्या भी आ जाती है लेकिन संगीत में आने से मना कर देती हैं।आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को सब कुछ बताने वाला है।
डिंपी करेगी नई डिमांड
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया हाउस में हैं और उसे हर जगह अनुपमा के होने का अहसास हो रहा है। वो चाहकर भी अनुपमा को नहीं भुला पा रहा है। तभी माया अनुज के कमरे में आती है और कहती है कि नींद तो अच्छी आई होगी, लेकिन अनुज बिना कुछ कहे ही निकल जाता है। माया कहती है कि अनुज आपकी जिदंगी में तो जगह बना ली है और सब जल्द ही दिल में भी बना लूंगी। जिसके बाद समर और डिंपी बात करते हैं। डिंपी समर से कहती है कि हम वनराज का कमरा ले लेंगे क्योंकि वो अकेले रहते हैं लेकिन समर मना कर देता है। वो कहता है कि सबको अपनी प्राइवेसी चाहिए होती है। डिंपी हनीमून पर जाने की बात करती है लेकिन समर कहता है कि पहले 10 लाख रुपये चुकाने हैं, उसके बाद की कहीं चल पाएंगे लेकिन डिंपी जिद करती है कि वो अनुज से हनीमून पर भेजने के लिए कहेगी लेकिन समर भड़क जाता है और कहता है कि अब अनुज से और मदद नहीं ली जाएगी।
अनुपमा पर प्यार लुटाएगा अनुज
वहीं अनुपमा गुरुमां को कहती है कि आपको रिश्ते बनाना पसंद नहीं हैं लेकिन फिर भी आपको अपने बेटे की शादी का न्योता दे रही हूं। आपका आशीर्वाद अगर मेरे बेटे को मिल जाएगा तो बहुत अच्छा होगा। हालांकि गुरुमां कुछ नहीं बोलती और चुप-चाप वहां से निकल जाती हैं। जिसके बाद अनुपमा सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार जाती है, जहां उसकी मुलाकात अनुज से होती है। दोनों एक ही बाजार में शॉपिंग के लिए आए होते हैं। अनुपमा सवाल करती है कि जो बात अधूरी रह गई थी, वो पूरी कर दीजिए। अनुज को माया का ख्याल परेशान करने लगता है। वो नहीं बताता और अनुपमा को शाह हाउस छोड़ने की बात करता है लेकिन अनुपमा कहती है कि छोड़ तो पहले ही चुके हो, अब कितना छोड़ेंगे। लेकिन अनुज जबरदस्ती करके अनुपमा को बाइक पर बैठा लेता है।