नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा मालती देवी को अनुज के सामने खड़ा करती है।अनुज कहता है कि मालती देवी को बाहर लाने का क्या मतलब है, तुम्हें पता है कि मुझे इनसे दिक्कत है। अनुपमा कहती है कि लाना जरूरी था क्योंकि ये आपकी मां हैं।ये सच जानकर मालती देवी और अनुज दोनों ही हैरान हो जाते हैं। अनुपमा आश्रम का सारा हाल बता देती है।
अनुज को लगा सदमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को बताती है कि फोटो को देखती ही आश्रम वालों ने बता दिया कि बच्चा अनुज है। मैंने सबूत भी मांगे तो उन्होंने बर्थ सर्टिफिकेट और फॉर्म दिया। अनुपमा अनुज के सामने सारे सबूत रख देती है। अनुपमा कहती है कि ये सारे सबूत हैं और बताते हैं कि मालती देवी ही आपकी मां हैं। सबूत देखकर अनुज के अलावा बाकी सभी लोग भी हैरान हो जाते हैं। बा कहती है कि अनुज के रिश्ते और रिश्तेदार दोनों ही बिना बताए प्रकट हो जाते हैं। अनुज सब लोगों की बातें सुनता है लेकिन सदमे में कुछ कह नहीं पाता। अनुपमा को लगता है कि अनुज खुश होगा क्योंकि वो हमेशा से अपना परिवार चाहता था लेकिन अनुज इस सच को अपनाने के लिए तैयार नहीं है।
मालती देवी पर बरसा अनुज
मालती देवी भी अनुज को पाकर बहुत खुश है और उसे लाड़ लड़ाने की कोशिश करती है लेकिन अनुज मालती देवी को झटक देता है। वो कहता है कि मुझसे दूर हो जाइए….। अनुज कहता है कि अब समझ आ रहा है कि मुझे उनसे अजीब की चिढ़ क्यों हो रही थी। ये मेरी मां नहीं हो सकती है, क्योंकि ये तो द ग्रेट मालती देवी है। इतने साल मुझे अपने से दूर रखा, अब भी दूर ही रहो। अनुज का रवैया देखकर अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करती है लेकिन अनुज कुछ भी समझ नहीं पा रहा है क्योंकि ये उसके लिए बड़ा झटका है। अनुज कहता है कि मालती देवी का बेटा होना मेरे लिए श्रॉप है। सभी लोग अनुज को समझाते हैं कि मालती देवी की बात को सुने क्योंकि उसकी कोई मजबूरी रही होगी। अनुज कहता है कि जब पाल नहीं सकती थी तो पैदा क्यों किया। मालती देवी किसी बात का जवाब नहीं देती, बस रोती-रहती है। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा