newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 23 October 2023: समर का केस हारेगी अनुपमा तो तोशू और किंजल ने छोड़ा घर, शो में आने वाले हैं ये महा ट्विस्ट

Anupama 23 October 2023: पाखी, अधिक और बरखा अनुपमा को समझाने की कोशिश करते हैं कि समर के चक्कर में किसी और जान खतरे में न डाले। मालती देवी भी अनुपमा से लड़ जाती है कि वो अपने इकलौते बेटे को नहीं खोना चाहती हैं लेकिन देविका उसे याद दिलाती है कि जब बेटे को छोड़ा था, तब ये ममता कहा गई थी

Anupama 23 October 2023। टीवी की टीआरपी की ऊंचाई छूने वाला शो‘अनुपमा’ फैंस के दिलों पर छाया रहता है। कहा जा रहा है कि शो में जल्द लीप आने वाले है…फैंस शो को ट्विस्ट को खूब एंजॉय कर रहे हैं फिलहाल शो में अनुपमा समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और देविका मिलकर विनय के पीछे हैं, जिससे वो समर के केस को मजबूत कर सकें। अनुज भी उनका साथ दे रहा है और दोनों के बीच फिर प्यार बढ़ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama❤️🧿 (@anupamaa_5)


राठौर ने की अनुपमा से बदसलूकी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा चाय की टपरी पर बैठकर समय बिताते हैं। दोनों एक दूसरे से अपने मन की बात करते हैं।अनुपमा कहती है कि समर को न्याय मिल जाएगा तो मुझे भी सुकून मिल जाएगा, अनुज कहता है कि समर को न्याय भी मिलेगा और तुम्हें सुकून भी। अनुज अनुपमा के साथ सुकून के पल बिताता है, लेकिन तभी राठौर आ जाता है और दोनों पर घिनौने आरोप लगाता है। वो कहता है कि बेटे को मरे महीनाभर नहीं हुआ, लेकिन मां का रोमांस नहीं खत्म हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)


वो कहता है कि अब मेरा बेटा रिहा हो जाएगा और तुम कुछ भी नहीं कर सकते हो लेकिन तभी अनुपमा एक पैर की चप्पल निकाल कर राठौर पर फेंक कर मारती है और कहती है कि अगर कोर्ट में कल कुछ भी किया तो वहीं गिरा-गिरा कर मारूंगी। अब अनुपमा की धमकी से राठौर भड़क जाता है और धमकी देता है कि वो कल कुछ बड़ा करेगा।


रात को हुआ अनुज और अनुपमा पर हमला

दूसरी तरफ वनराज अकेला पड़ गया है क्योंकि पारितोश और किंजल जा रहे हैं। अब वो खुद को अकेला महसूस कर रहा है। वनराज काव्या के सामने अपना दर्द बयां करता है। वो कहता है कि एक बेटा दर्द देकर चला गया, तो दूसरा धोखा देकर जा रहा है लेकिन काव्या कहती है कि हिम्मत मत हारो, पूरा परिवार तुम्हारे साथ है। अब अगले दिन कोर्ट में सुनवाई होने वाली है लेकिन उससे पहले ही राठौर का भेजा हुआ गुंडा रात में अनुज और अनुपमा पर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन अनुज उसे पकड़ लेता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_tvshow1 (@anupamaa_tvshow1)


जिसके बाद सभी लोग घबरा जाते हैं। पाखी, अधिक और बरखा अनुपमा को समझाने की कोशिश करते हैं कि समर के चक्कर में किसी और जान खतरे में न डाले। मालती देवी भी अनुपमा से लड़ जाती है कि वो अपने इकलौते बेटे को नहीं खोना चाहती हैं लेकिन देविका उसे याद दिलाती है कि जब बेटे को छोड़ा था, तब ये ममता कहा गई थी। अब अनुपमा केस हारने वाली है और केस को हाईकोर्ट लेकर जाएगी लेकिन डिंपी मना कर देगी।