
नई दिल्ली। टीवी शोज की दुनिया में टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज ही कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों का एक्साइट्मेंट बरक़रार रहता है। अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को गुरुमां से माफी नहीं मिली है। उसका मन बहुत घबरा रहा है..। अनुपमा को लग रहा है कि जैसे कुछ बुरा होने वाला है। उसे समर को लेकर एक बुरा सपना भी आता है।
बा और अनुपमा को हो रही है टेंशन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और बा दोनों परेशान है कि अब मालती देवी क्या करने वाली है। बा कहती है कि अभी तो सिर्फ एकेडमी बंद हुई है, पैसा का नुकसान हम कुछ हद तक झेल लेंगे, लेकिन वो आगे क्या करने वाली है..ये किसी को नहीं पता। बा कहती है कि मैंने पहली बार अनुपमा की आंखों में मालती देवी को लेकर डर देखा है। वनराज भी बा की बात सुनकर टेंशन में आ जाता है।दूसरी तरफ बुरा सपना देखने के बाद अनुपमा की आंखों से भी नींद गायब है। उसे महसूस हो रहा है कि कुछ बुरा होने वाला है, हालांकि अनुज उसे नॉर्मल करने की कोशिश करता है।
मालती देवी की जद में समर और डिंपी
अगली सुबह समर को पता चलेगा कि उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अब उसे कहीं नौकरी नहीं मिलेगी। समर टूट जाता है और कहता है अब मैं कैसे अपना घर का खर्चा चलाऊंगा। किंजल और वनराज कहते हैं कि तुम बोझ नहीं हो, और हम एक परिवार हैं। सब मिलकर हो जाएगा। तभी घर में अनुपमा और अनुज की एंट्री होती हैं। अनुपमा सबसे पहले समर को गले लगाती है। उसे नहीं पता कि समर के साथ क्या हुआ है। बा अनुपमा से बात करती है और कहती है कि मुझे लग रहा है कि मालती देवी बदला लेने के लिए हमें भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। अनुपमा बा की बात से सहमत होती है और कहती है कि कल से मुझे भी यहीं डर सता रहा है। अब सभी को लगता है कि जो कुछ समर के साथ हो रहा है, वो मालती देवी की वजह से हो रहा है। अब गुरुमां अनुपमा को नुकसान पहुंचाने के लिए डिंपी और समर का इस्तेमाल करेगी. समर और डिंपी मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए जाते हैं। पहले तो समर विरोध करता है लेकिन फिर मान जाता है।