मनोरंजन
Anupama 24 March 2023: मौके पर चौका मारेगा वनराज, बदहवास अनुपमा को संभालने के लिए जाएगा उसके करीब
Anupama 24 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका बरखा से सवाल करती है कि तुमने अनुज को समझाने की कोशिश क्यों नहीं की। बरखा कहती है कि अनुपमा को कई बार समझाया कि माया को इस घर में नहीं रखे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, और अनुज ने भी उसे घर संभालने की चेतावनी दी थी
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज कहता है कि मैं गम के साथ जी सकता हूं लेकिन झूठ के साथ नहीं। मेरे दिल में अब कोई नहीं है, और मुझे कोई चाहिए भी नहीं, तुम भी नहीं अनुपमा।ये सुनकर अनुपमा चौंक जाती है। वो सवाल करती है कि 26 साल के प्यार को पल में भुला दिया। अनुज कहता है कि मेरे दिल में तुम्हारे लिए नफरत नहीं है लेकिन प्यार है या नहीं, ये मुझे नहीं पता।
टूटेगा अनुज अनुपमा का रिश्ता
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका बरखा से सवाल करती है कि तुमने अनुज को समझाने की कोशिश क्यों नहीं की। बरखा कहती है कि अनुपमा को कई बार समझाया कि माया को इस घर में नहीं रखे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, और अनुज ने भी उसे घर संभालने की चेतावनी दी थी लेकिन अनुपमा की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ, अनुपमा ने खुद अपने हाथों से अपना घर उजाड़ा है। देविका कहती है कि कैसे लोग हो तुम तो अनुपमा पर उंगली उठा रहे हो। उधर अनुपमा अनुज को मनाने की कोशिश कर रही है,जो अपने कपड़े पैक कर रहा है। अनुपमा कहती है कि आप कही नहीं जाएंगे, जाएंगे तो साथ जाएंगे।
वनराज को होगी खुशी
उधर बरखा खुश है कि अगर अनुज चला गया तो घर और बिजनेस अंकुश और अधिक का हो जाएगा। वो अंकुश से कहती है कि आगे सब तुम्हें ही संभालना है। दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को उसकी गिफ्ट की गई साड़ियां, दोनों की प्यारी-प्यारी फोटोज दिखाकर रोकने की कोशिश करती है लेकिन अनुज कोई जवाब नहीं देता है। अनुपमा अपनी सारी गलतियों के लिए माफी मांगती है। वो अनुज के सामने गिड़गिड़ाती है और कहती है कि अनुपमा अनुज के बिना मर जाएगी। आने वाले एपिसोड में अनुज घर छोड़कर चला जाएगा और अनुपमा बदहवास होकर गिर जाएगी। तो वहीं वनराज बहुत खुश होगा।