
नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कांताबेन को वनराज और बरखा पर शक होता है और वो दोनों पर नजर रखने का फैसला करती हैं। कांताबेन को शक है कि जो लोग एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते हैं, वो आंखों-आंखों में इशारे कर रहे है। जिसके बाद बा, बाबूजी, कांताबेन मिलकर डांस करते हैं।
अनुपमा को सच बताने का फैसला लेगा अनुज
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि समर को पाखी की याद आती है। वो कहता है कि भले ही मैं पाखी से लड़ता हूं लेकिन प्यार भी उसी से करता हूं। डिंपी मन ही मन सोचती है कि समर को सिर्फ उसकी फैमिली की पड़ी है। अनुपमा समर को समझाती है कि जो हमारी मर्जी से नहीं होता, वो भगवान की मर्जी से होता है, और भगवान सब अच्छा ही करते हैं। जिसके बाद डिंपी और समर छय्या-छय्या गाने पर डांस करते हैं। सभी लोग डांस देखकर तालियां बजाते हैं लेकिन अनुपमा की नजर अनुज पर रहती है, जिससे माया बार-बार चिपक रही है।
View this post on Instagram
जिसके बाद अंकुश, समर और तोशू यम्मा-यम्मा गाने पर समा बांधते हैं और सभी लोग झूम उठते हैं। जिसके बाद माया अनुज को जबरदस्ती स्टेज पर डांस करने के लिए जाती है और वनराज कहता है कि वो भी माता-पिता के नाते अनुपमा के साथ डांस करेगा। एक ही स्टेज पर वनराज-अनुपमा, माया और अनुज डांस करते हैं। अनुज फैसला करता है कि अब वो सब कुछ अनुपमा को बताकर रहेगा। अनुज सिर्फ अनुपमा को देखता है और माया अनुज को।
अनुज मांगेगा माफी
इसी बीच काव्या की तबीयत खराब हो जाती है, जो अनुपमा को बताती है कि वो मां बनने वाली है। दोनों ही बहुत खुश होती हैं।अनुपमा काव्या को अपना ख्याल रखने के लिए कहती है। काव्या कहती है कि ये बात वनराज को नहीं पता है और मैं उसे बताना ही नहीं चाहती, क्योंकि उसे तो कभी बच्चा चाहिए ही नहीं था। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा के पैरों में गिड़गिड़ाकर माफी मांगने वाला है लेकिन अनुपमा आत्मसम्मान की खातिर अनुज को ठुकरा देगी।