
नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालती देवी अनुपमा से भीख मांगती है कि वो उसे घर से न निकाले, क्योंकि वो अपने बेटे के साथ रहना चाहती है लेकिन अनुज नहीं चाहता है कि मालती देवी घर में रहे। इसलिए वनराज और बापूजी मालती देवी को अपने घर ले जाते हैं।
बा ने किया तांडव
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज समझने की हालत में नहीं है। अनुपमा को अपने किए पर पछतावा हो रहा है क्योंकि उसकी वजह से अनुज की ऐसी हालत हो गई है। अनुपमा को तो लगा था कि अपनी मां से मिलकर अनुज खुश होगा लेकिन अनुज सदमे में चला गया है, वो मालती देवी को अपनी आंखों के सामने नहीं देख पा रहा है। दूसरी तरफ शाह हाउस में मालती देवी है और डिंपी की तबीयत खराब चल रही हैं। उसे बार-बार चक्कर आ रहे हैं। इसी बीच सभी लोग मालती देवी का ध्यान रख रहे हैं लेकिन बा को ये सब अच्छा नहीं लगता तो वो मालती देवी को सबके सामने खरी-खोटी सुनाती है। वो सीधा मालती देवी से पूछती है कि यहां से कब और कहां जाने का इरादा है। मालती देवी कहती है कि वो जल्द ही यहां से चली जाएगी, लेकिन बा यहीं चुप नहीं होती। वो कहती है कि आपको हमारे घर में पैर रखते शर्म नहीं आई। पहले अनुपमा को बर्बाद किया, फिर हमारे घर में फूट डाली, एक बच्चे को छोड़ दिया। इतना सब करके आप जिंदा कैसे हैं। बापूजी बा को चूप करने के लिए कहते हैं लेकिन तो है शताब्दी एक्सप्रेस। अब बा और बापूजी दोनों आपस में लड़ जाते हैं।
समर पर आएगी मुसीबत
दूसरी तरफ पाखी अनुपमा से बेबी प्लानिंग के बारे में बात करती है। पाखी कहती है कि बच्चे के आने से हमारा रिश्ता सुधर जाएगा। लेकिन अनुपमा कहती है कि बच्चा है कोई सीमेंट नहीं जो, रिश्ता मजबूत हो जाएगा। बच्चे को इस दुनिया में लाने से पहले खुद और अधिक को मजबूत करना जरूरी है, क्योंकि वो जिम्मेदारियों के साथ आता है। वहीं अनुपमा और अनुज मालती देवी को लेकर लड़ जाते हैं। अनुज अपनी जिंदगी से मालती देवी का चैप्टर खत्म करना चाहता है, लेकिन अब अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे दोनों के रिश्ते को ठीक करे। अब शो में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन होगा और समर पर मुसीबत आएगी।