Connect with us

मनोरंजन

Anupama 26 May 2023: अनुपमा ने खुद अनुज से जुदा की अपनी राहें! प्यार से ली अनुज से आखिरी विदाई

Anupama 26 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा को कोने में पकड़ लेता है और कहता है कि आज मैं तुम्हें अपने दिल की बात बताने वाला हूं, जो मेरे मन पर बोझ बनी बैठी है। भले ही तुमने मुझसे कुछ न पूछा हो लेकिन तुम्हारी आंखों के ये सवाल मुझे खाए जा रहे हैं।

Published

anupama

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि काव्या की तबीयत खराब हो जाती है, जो अनुपमा को बताती है कि वो मां बनने वाली है। दोनों ही बहुत खुश होती हैं।अनुपमा काव्या को अपना ख्याल रखने के लिए कहती है। काव्या कहती है कि ये बात वनराज को नहीं पता है और मैं उसे बताना ही नहीं चाहती, क्योंकि उसे तो कभी बच्चा चाहिए ही नहीं था।

anupama-nakul

गुरुकुल जाएगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा को कोने में पकड़ लेता है और कहता है कि आज मैं तुम्हें अपने दिल की बात बताने वाला हूं, जो मेरे मन पर बोझ बने बैठी है। भले ही तुमने मुझसे कुछ न पूछा हो लेकिन तुम्हारी आंखों के ये सवाल मुझे खाए जा रहे हैं। तभी गुरु मां का फोन आ जाता है। अनुपमा अनुज को छोड़ गुरु मां से बात करने लगती है। वो अनुज से कहती है कि अभी जाना होगा, बहुत जरूरी काम है। अनुज हैरान हो जाता है कि अनुपमा इतनी जरूरी बात छोड़कर कैसे चली गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anujkapadia (@anuj_khanna_gk)


अनुपमा गुरु मां के पास पहुंचती है और बताती है कि वो संगीत की वजह से आने में देर हो गई।गुरुमां अनुपमा को डांटती है लेकिन अनुपमा माफी मांगती है और कहती है कि गुरु मां बेटे के लिए कुछ जिम्मेदारियां है, और मैं एक मां हूं। अनुपमा की बात सुनकर गुरु मां इमोशनल हो जाती है।अब नकुल को डर सता रहा है कि कही गुरुमां अनुपमा को गुरुकुल की जिम्मेदारी न दे दें। वो अनुपमा का मनोबल तोड़ने की भी कोशिश करता है लेकिन अनुपमा समझ गई है।

anupama-anuj

अनुज को छोड़ अमेरिका जाने का फैसला लेगी अनुपमा

उधर बा माया को ताना मारती है कि शादी ठीक से हो पाएंगी या नहीं। माया कहती है कि सब ठीक से होगा। बा कहती है कि डर तुड़वाने वाली शादी कैसे करा पाएगी। ये सुनकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। माया अनुज से चलने के लिए कहती है लेकिन अनुज मना कर देता है। वो कहता है कि उसे कुछ काम है भाई के साथ वो बाद में आएगा। अनुपमा गुरुकुल से निकलती है और अनुज वहां उसे लेने के लिए पहुंच जाती है। वो उसे गाड़ी में बैठने के लिए  कहता है। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को सब कुछ बता देगा लेकिन अनुपमा अमेरिका जाने का फैसला ही लेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement