newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 28 July 2023: वनराज नहीं कोई और है काव्या के बच्चे का असली बाप, अनुपमा के सामने काव्या ने खोला मुंह

Anupama 28 July 2023: पारितोश कहता है कि मैं भगवान से प्रे करता हूं कि ये बच्चा हमारे जैसा न हो, क्योंकि हम इस घर के सबसे नालायक बच्चे हैं, ये बच्चा खास हो। पारितोष एक बार फिर सबसे अपनी गलतियों की माफी मांगता है और कहता है कि वो आने वाले बच्चे के लिए, परी के लिए, किंजल के लिए और अपने परिवार के लिए अच्छा बेटा बनकर दिखाऊंगा

नई दिल्ली। टीवी शोज की दुनिया में टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज ही कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों का एक्साइट्मेंट बरक़रार रहता है। अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में पारितोष को अपनी गलतियों का अहसास होता है और वो किंजल के सामने अपना दिल खोलकर रख देता है। तोशू किंजल को थैंक्यू बोलता है कि सपोर्ट करने के लिए। वो कहता है कि अब मैं अपने पैरों पर खड़ा होऊंगा। जिसके बाद सभी लोग बेबी शावर के लिए तैयार होते हैं।

KAVYA.jpg1

बेबी शावर की तैयारी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या कुछ छिपा रही है और अपने मन से ही नहीं लड़ पा रही है। काव्या को गिल्ट फील हो रहा है कि वो वनराज से झूठ बोल रही है। वो अपने आप से ही सवाल करती है कि इसे वनराज को सारा सच बता देना चाहिए, लेकिन उसकी अंतर आत्मा कहती है कि अगर ये सच सबके सामने आ गया तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। काव्या अब अपनी ही कशमकश में फंसी हैं। जिसके बाद बेबी शावर शुरू होता है और सभी लोग सज धज कर वॉक करते हैं। काव्या और बाकी सभी लोग बहुत अच्छे लगते हैं। अनुपमा काव्या की नजर उतारती है और कहती है कि चेहरे पर निखार आ गया है। अनुपमा बताती है कि जब मां एक नई जिंदगी को जन्म देती है तो उसके चेहरे पर एक तेज होता है। बा भी वनराज और काव्या की नजर उतारती है।


सामने आएगा काव्या का राज

पारितोश कहता है कि मैं भगवान से प्रे करता हूं कि ये बच्चा हमारे जैसा न हो, क्योंकि हम इस घर के सबसे नालायक बच्चे हैं, ये बच्चा खास हो। पारितोष एक बार फिर सबसे अपनी गलतियों की माफी मांगता है और कहता है कि वो आने वाले बच्चे के लिए, परी के लिए, किंजल के लिए और अपने परिवार के लिए अच्छा बेटा बनकर दिखाऊंगा। पारितोश अपनी गलतियों की माफी मांग रहा है तो डिंपी और बरखा को ये सब नौटंकी लग रही हैं। डिंपी समर से कहती है कि ये सब तुम्हें सुनाने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि तुमने इनका कहा नहीं माना। जिसके बाद गोदभराई की रस्म शुरू होती है और सभी लोग काव्या को गिफ्ट देते हैं और उसके कान में अच्छा-अच्छा बोलते हैं। दूसरी तरफ डिंपी मालती देवी की जासूस बन गई है और बेबी शावर की हर जानकारी उसे भेज रही हैं। बेबी शावर की फोटो देखकर मालती देवी के कानों में बच्चे के रोने की आवाज गूंजने लगती है और वो खुद पर काबू नहीं रख पाती। आने वाले एपिसोड में काव्या फड़ पड़ेगी और अनुपमा को बता देगी कि ये बच्चा अनिरुद्ध का है