नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि डिंपी ने घर में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सुना दी है और सभी लोग खुश हैं, उधर मालती देवी ने बा के साथ हुई बहस के बाद घर छोड़ दिया है।
डिंपी और समर हैं बेहद खुश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सभी लोग बहुत खुश हैं। अनुपमा और बा दोनों मिलकर डिंपी और समर की बलाएं उतारते हैं। अनुपमा डिंपी से कहती है कि मां बनना बेहद अच्छी फीलिंग होती है लेकिन ये सफर आसान भी नहीं होता है। अब तुम दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। समर कहता है कि पता नहीं कि वो बच्चे की जिम्मेदारी निभा पाएगा या नहीं लेकिन उसे सबका साथ जरूर चाहिए। बच्चे की खबर सुनकर पाखी का अब बेबी प्लान करने का इरादा और मजबूत हो जाता है। समर बहुत ज्यादा खुश है, वो डिंपी के सामने अपनी खुशी जाहिर करता है और कहता है कि तुमने मुझे जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी है। समर और डिंपी दोनों ही बेहद खुश है लेकिन तभी समर की फोटो गिरकर टूट जाती है और दोनों घबरा जाते हैं।
मालती देवी ने छोड़ा घर
दूसरी तरफ अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो समर और डिंपी के माता-पिता बनने से बेहद खुश है। वो अनुज से कहती है कि अभी तो लगता था कि समर बच्चा है लेकिन देखो बच्चे का भी बच्चा हो रहा है। समर मेरा पल्लू नहीं छोड़ता था लेकिन देखो बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं। अनुपमा को लगता है कि वो बस हवा में उड़ने लगे। जिसके बाद बा का फोन आता है कि मालती देवी घर छोड़कर चली गई। मालती देवी जाने से पहले अनुपमा के लिए चिट्ठी छोड़कर जाती है,जिसमें वो अनुपमा का शुक्रिया करती है क्योंकि उसकी वजह से वो अपने बेटे से मिल पाई। मालती देवी चिट्ठी में काफी कुछ लिखती है, जिससे सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं। अब मालती देवी के जाने के बाद सभी लोग नॉर्मल हो जाते हैं। बा अब घर में बंटवारा भी नहीं चाहती। वो डिंपी को दोबारा घर का हिस्सा बना लेती है।