
नई दिल्ली।टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज कहता है कि 3 साल कैसे तुम्हारे बिना, जी पाऊंगा। दोनों गले लगकर रोने लगते हैं। दोनों एक दूसरे को आई लव यू कहते हैं और आखिरी बार एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। जबकि वनराज और माया दोनों ही बैचेन हैं और पागलों की तरह अनुज और अनुपमा को ढूंढ रहे हैं।
माया-वनराज का मूड हुआ खराब
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज को एक-दूसरे पर प्यार लुटाते-लटाते सुबह से शाम हो जाती है। दोनों अपने फोन देखकर हैरान हो जाते हैं क्योंकि फोन पर माया, वनराज और बा के बहुत सारे फोन कॉल होते हैं। दोनों तुरंत घर के लिए रवाना होते हैं। उधर घर में वनराज और बरखा का पारा हाई है क्योंकि अनुज और अनुपमा गायब हैं, सभी लोग मिलकर दोनों का इंतजार करते हैं। बा कहती है कि उन दोनों की वजह से हम सब रात भर सो नहीं पाए हैं और दोनों की कोई खोज-खबर ही नहीं हैं। बरखा को भी चिंता हो जाती है कि दोनों रात भर एक साथ थे, पता नहीं दोनों के बीच क्या ही हुआ होगा। अधिक भी अंकुश से पूछता है कि दोनों कहा हैं लेकिन अंकुश हंसते हुए कहता है कि दोनों साथ है लेकिन कहां हैं ये नहीं पता है। ये सब देखकर डिंपी का मूड भी खराब हो जाता है। वो कहती है कि अनुज और अनुपमा की वजह से उसकी शादी खराब हो रही है और वो इस चीज का बदला लेकर रहेगी।
माया करेगी अनुपमा से बदसलूकी
तभी अनुज और अनुपमा एक साथ घर पहुंचते हैं और दोनों को साथ देखकर सभी के तोते उड़ जाते हैं। माया पहले अनुज से सवाल करती है कि इतने फोन किए उठाए क्यों नहीं, क्यों गए थे अनुपमा के साथ।अनुपमा माया को शांत होने के लिए कहती है कि लेकिन माया अनुपमा पर चिल्लाने लगती है। वो कहती है कि रातभर मेरे अनुज को अपने पास रखने से वो तुम्हारा नहीं हो जाएगा। अनुज मेरे हैं और मेरे ही रहेंगे और तुम अनुज से दूर रहो, नहीं तो मैं क्या करूंगी ये मुझे भी नहीं पता।
View this post on Instagram
ये सुनकर अनुज माया पर चिल्लाता है और शांत रखने के लिए कहता है। वनराज भी अनुज से सवाल करता है कि तुम अनुपमा के पीछे क्यों गए थे लेकिन अनुपमा वनराज को ये कहकर चुप करा देती है कि ये पति और पत्नी के बीच के मामला है। जिसके बाद माया और वनराज अनुज और अनुपमा को लेकर भिड़ जाते हैं। जिसके बाद अनुपमा सबकी क्लास लगा देती है। वो कहती है कि हम पति-पत्नी है, हम एक रात क्या सौ राते भी बाहर रहे, तो आप लोगों को क्या। हम बातें करनी थी, मिलना था, तो तुम लोगों को क्या। अनुपमा कहती है कि मुझे सब पता चल गया है और मैं अनुज के साथ हूं।