मनोरंजन
Anupama 4 February 2023: अनुज को पीछे छोड़ माया को तवज्जो देगी अनुपमा, खुद अपने रिश्ते को खतरे में डाल रही अनु
Anupama 4 February 2023: आज के एपिसोड में अनुज और अनुपमा तैयार होकर आते हैं और एक दूसरे की तारीफ करते हैं। अनुज अनुपमा को किस करता है। दोनों का प्यार देखकर माया को जलन होती है।
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कपाड़िया परिवार में माया और अंकुश भिड़ जाते है। अंकुश कहता है कि तेरी जैसी औरतों को मैं मुंह नहीं लगाता। माया कहती है कि जो बोलना है वो साफ-साफ बोल..। इतने अनुज आ जाता है। माया छोटी को तैयार करती है। अनुज अंकुश को समझाता है कि हमें माया के लेवल तक नहीं गिरना है।
बा और बरखा में होगी बहस
आज के एपिसोड में अनुज और अनुपमा तैयार होकर आते हैं और एक दूसरे की तारीफ करते हैं। अनुज अनुपमा को किस करता है। दोनों का प्यार देखकर माया को जलन होती है। तभी शाह परिवार के सभी लोग आ जाते हैं और आते ही बरखा बा को सुनाती है कि आप तो पक्का यहां तमाशा देखने के लिए आई होगीं। जिसके बाद अनुज छोटी के बारे में अपनी फीलिंग को बताता है कि वो उसके लिए कितना मायने रखती हैं। माया और अनुपमा दोनों मिलकर छोटी की एंट्री कराती है, जिसके बाद हर कोई छोटी पर प्यार बरसाता है। माया ये देखकर इमोशनल हो जाती है कि हर कोई छोटी से कितना प्यार करता है और उसे यहां पूरा परिवार मिल रहा है।
माया तो थैंक्स बोलेगी अनुपमा
पार्टी में माया की सहेली सुषमा की एंट्री होती है जो माया पर प्यार लुटाती है लेकिन एक शख्स सुषमा को पहचान लेता है। वो बताता है कि ये लेडी ठीक नहीं है। अनुज तुरंत छोटी को सुषमा से दूर कर देता है। माया को शक होता है कि कहीं अनुज को सब कुछ पता तो नहीं चल गया। जिसके बाद अनुज छोटी और अनुपमा के लिए प्यार भरे शब्द कहता है। वो कहता है पहले लगता था कि बिजनेस ही सबकुछ है लेकिन मैं गलत था। मेरी जिंदगी में अनुपमा आई, फिर छोटी। अब मेरी दुनिया सिर्फ छोटी। हालांकि अनुपमा अपनी स्पीच में अनुज के साथ-साथ माया को थैंक्स बोलती है। ये अनुज को पसंद नहीं आती।