newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 4 October 2023: मातम में बदलेगा शाह हाउस का माहौल, नहीं होगा अनुपमा को समर की मौत पर यकीन

Anupama 4 October 2023: अब घर में सभी लोग आ जाते हैं, लेकिन अनुज और बाकी लोग कुछ बोलते नहीं है। बा और अनुपमा सवाल करते हैं लेकिन सब लोग सिर्फ रो रहे हैं। समर के बारे में पूछने पर अनुज बताता है कि वो अब कभी नहीं आएगा, वो हमेशा के लिए हमें छोड़कर चला गया।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को समर किचन में दिखता है, जो उससे मिलने के लिए आया है। समर कहता है कि वो खीर खाने के लिए आया है।  समर जाते-जाते कहता है कि अब सब आपको संभालना है पहले तो अनुपमा को समझ नहीं आता है, लेकिन उसे लगता है कि समर ये सब खुशी के मारे कह रहा है।


अनुपमा पर प्यार लुटाएगा समर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को आज भी समर अपनी आंखों के सामने दिख रहा है। वो समर को समझाने की कोशिश करती है कि सब कुछ ठीक होगा। समर आखिरी बार जाने से पहले सारी बातें अनुपमा से करता है। वो कहता है कि मेरा बच्चा बहुत लकी है, जिसे आपके जैसी दादी, कुल डूड जैसे परदादा जी और ये इतना प्यारा परिवार मिलने वाला है। समर रोकर अनुपमा से कहता है कि वो जिंदगी भर इस परिवार का कर्जदार रहेगा, क्योंकि उसे इतना प्यारा परिवार मिला, अब मेरे बच्चे को भी मिलेगा। अनुपमा को लगता है कि समर बहुत ज्यादा इमोशनल हो रहा है, वो उसे रोकने की कोशिश भी करती है लेकिन समर अनुपमा से जिद करता है कि आज वो उसे सिर्फ बोलने दें। समर जाने से पहले अनुपमा पर सारा प्यार लुटा कर जाता है। जिसके बाद अचानक समर अनुपमा की आंखों से ओझल हो जाता है और घर की लाइट चली जाती है।

 

anuj-anupama

अनुपमा को नहीं होगा यकीन

अब घर में सभी लोग आ जाते हैं, लेकिन अनुज और बाकी लोग कुछ बोलते नहीं है। बा और अनुपमा सवाल करते हैं लेकिन सब लोग सिर्फ रो रहे हैं। समर के बारे में पूछने पर अनुज बताता है कि वो अब कभी नहीं आएगा, वो हमेशा के लिए हमें छोड़कर चला गया। अनुपमा को यकीन नहीं होता है, वो समर को ढूंढने के लिए लेकिन वनराज चीख कर कहता है कि नहीं रहा समर। डिंपी समेत बाकी सब को बड़ा झटका लगता है लेकिन अनुपमा कहती है कि इतना गंदा मजाक करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी अभी समर मेरे हाथ से खीर खाकर गया है। अनुपमा को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।