नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अधिक रोमिल पर चोरी का इल्जाम लगाता है लेकिन रोमिल ने भी कुछ बड़ा प्लान कर रखा है, हालांकि आज के एपिसोड में अनुपमा अधिक को आड़े हाथ लेने वाली है लेकिन एक बार फिर पाखी अधिक के बचाव में उतरने वाली है।
काव्या मांग रही घर में सबसे माफी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज काव्या के सामने अपने दिल का हाल बयां करता है और कहता है कि मैं तुमसे आज भी प्यार करता हूं लेकिन ये वादा निभा भी पाऊंगा या ये नहीं पता। ऐसे में मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता हूं लेकिन भी जानता हूं कि परिवार के सामने सच आने के बाद तुम भी यहां नहीं हर पाओगी। अब अगले फैसले के लिए वनराज काव्या से समय मांगता है। अब काव्या अपने दिल की बात कहने के लिए बाबूजी से बात करने के लिए जाती है लेकिन बाबूजी कहते हैं कि उनका और परिवार का दिल बहुत दुखा है तो ऐसे में इस बारे में बाद न हो, वहीं अच्छा है। अब काव्या को बाबूजी के पास देखकर भड़क जाती है।वो कहती है कि बार-बार अपनी शक्ल दिखाकर मेरा बीपी मत बढ़ा..।मेरे लिए तू मर चुकी है। दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में सभी लोग मिलकर पैसों का बैग ढूंढ रहे हैं। अंकुश को शक है कि पैसों को छिपाने के पीछे अधिक और बरखा का हाथ है, वो बरखा से पूछता भी है..लेकिन बरखा बात को टाल देती है।
अधिक के जाल में फंसा रोमिल
हालांकि रोमिल अधिक जाल में फंस गया है और पाखी को पैसों का बैग रोमिल के कमरे से मिलता है। अब बरखा और अधिक मिलकर रोमिल को सुनाते हैं। अंकुश भी कहता है कि पैसे चाहिए थे तो बता देता…चुराने की क्या जरूरत थी। रोमिल कहता है कि उसने पैसे नहीं चुराए नहीं है…और अगर चुराए होते तो, उन्हें घर में नहीं रखता। ये काम अधिक और बरखा है, जो मुझे घर से बाहर निकलवाने के लिए ये सब कर रहे हैं। रोमिल की बातों पर अकुंश को भी गुस्सा आ जाता है और वो उसे चांटा जड़ देता है। अब अनुपमा को भी शक है कि अधिक ने ही कुछ किया है।