newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 5 April 2023: उगते सूरज के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करेगी अनुपमा, लेकिन वनराज बिगाड़ देगा सारा खेल!

Anupama 5 April 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा टूट चुकी है। वो अपने आप से कहती है कि पहले घर टूटा था, दिल नहीं, भरोसा टूटा था उम्मीद नहीं, लेकिन अब सब कुछ टूट गया। वो कहती है कि अब मुझमें लड़ने की हिम्मत नहीं है। अनुपमा कहती है कि मेरी ही गलतियों की वजह से सब हुआ है

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा की मां कहती हैं कि अनुज अब वापस नहीं आएगा, तू उसका इंतजार मत कर और अनुज तेरे बिना जी सकते हैं लेकिन अपनी बेटी के बिना नहीं इसलिए वह कभी वापस नहीं आएगा। यह सुनते ही अनुपमा पूरी तरह से टूट जाती हैं और खुद को कमरे में बंद कर लेती हैं। जिसके बाद अनुपमा अपने जिंदगी खत्म करना चाहती हैं वो अब जीना ही नहीं चाहती हैं जिसके बाद उसकी मां उसको हॉस्पिटल ले जाकर दिखाती हैं कि देखो ये जीना चाहते हैं लेकिन ऐसे पड़े हैं और भगवान ने तुझे मौका दिया और तुम ऐसे कर रही हैं।

anupama.jpg2

दोबारा हिम्मत से उठेगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा टूट चुकी है। वो अपने आप से कहती है कि पहले घर टूटा था, दिल नहीं, भरोसा टूटा था उम्मीद नहीं, लेकिन अब सब कुछ टूट गया। वो कहती है कि अब मुझमें लड़ने की हिम्मत नहीं है। अनुपमा कहती है कि मेरी ही गलतियों की वजह से सब हुआ है क्योंकि मुझसे कुछ नहीं संभाला गया। अनुपमा चीखने लगती है कि मैं मर जाऊंगी। अनुज के बिना नहीं जी पाऊंगी। कांताबेन अनुपमा को संभालने की कोशिश करती है। उधर अनुज से मिलने के लिए धीरज पहुंच जाता है। धीरज कहता है कि जो होना था हो गया लेकिन अब चीजों को ठीक करने का समय है लेकिन अनुज कहता है कि वो अकेले रहना चाहते हैं।

kantaben anupama

पाखी और किंजल हैं परेशान

उधर पाखी और किंजल परेशान है क्योंकि वो वनराज और बरखा की नियत को भांप गए हैं। पाखी कहती है कि पापा ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। उन्हें अचानक से मम्मी की चिंता होने लगी है। ये सभी लोग नहीं चाहते हैं कि मम्मी और अनुज एक हों। किंजल भी पाखी का सपोर्ट करती है। दूसरी तरफ कांताबेन खींचकर अनुपमा को अस्पताल ले जाती है, जहां वो लोगों की परेशानी के बारे में बताती है कि ये लोग जीना चाहते हैं लेकिन तेरे पास सब कुछ होते हुए भी तू जीना नहीं चाहती है। वो अनुपमा को जिंदगी का महत्व सिखाती है और कहती है तुझे जीना है और आगे बढ़ना है..सिर्फ और सिर्फ अपने लिए। जिसके बाद उगते सूरज के साथ अनुपमा नई जिंदगी की शुरुआत करती है।अब अनुपमा डांस एकेडमी फिर से शुरू करेगी।