
नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा से बात करती है और कहती है कि अपने ही घर में मेहमान बनकर आने में बुरा लग रहा होगा न। अनुपमा कहती है कि बुरा लगाना बहुत पहले छोड़ दिया मैंने। मैंने ईमानदारी से मां और ममता की लड़ाई लड़ी थी लेकिन तुमने बेईमानी की। माया कहती है कि यही तो किस्मत है, तुम अनुज को मेरे पास कुछ दिनों के लिए छोड़कर गई थी
बा और अनुपमा में होगी लड़ाई
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल डिंपी को समझाने के लिए आती है कि वो इस घर में बहू नहीं बेटी बनकर आई थी, तुम भी मेरी देवरानी नहीं, बहन बनकर आना। इस फैमिली में कई तरह की दिक्कते हैं लेकिन इस परिवार को अपना मानोगी तो मुश्किलें भी कम पड़ जाएगी। डिंपी के मन में बरखा की कही बातें चल रही हैं। वो मन ही मन कहती है कि मैं वो गलती नहीं करूंगी जो, अनुपमा, काव्या या किंजल ने की थी। जिसके बाद बा भैरवी से काम करवाती है और कांताबेन देख लेती है। कांताबेन बा से कहती है कि भैरवी बच्ची है, उससे काम क्यों करवा रही हैं। बा कहती है बच्ची है लेकिन बाहर की है, और वो बाहर सब्जी भी तो बेचती है, यहां काम कर लेगी तो क्या होगा। इतने में अनुपमा आ जाती है और बताती है कि भैरवी सब्जी अपने आत्मसम्मान के लिए बेचती है,जिससे किसी पर बोझ न बने। कम से कम बच्ची के बारे में तो गलत मत कहिए। बा कहती है कि तू तो सबको अच्छा-अच्छा बोलती है, करती है, तेरे साथ क्या अच्छा हुआ। ऐसे ही उठाकर माया को लेकर आई और देख आज तू अपने ही घर से बाहर है। जिसके बाद कांताबेन और बा में तीखी बहस होती हैं।
क्या है गुरुमां का अनुज से रिश्ता
इधर शादी में डिंपी की मां की एंट्री होती है, जिसे बा पकड़ लेती है और चोर समझती है। लेकिन वो डिंपी की मां होती है, जो अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आई है। डिंपी लिपट-लिपटकर अपनी मां से गले लगकर रोती है। अनुपमा माफी मांगती है कि अनजाने में आपको क्या कुछ कह दिया। डिंपी की मां कहती है कि बेटी को आशीर्वाद देना था, इसलिए चोरी की तरह आना पड़ा, क्योंकि न हमारी बेटी ने सिर उठाने लायक रहने दिया और न हमारी हरकतों ने। वो अनुपमा को धन्यवाद कहती है कि जब हम अपनी बेटी का साथ नहीं दे पाए, आपने दिया। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शादी में गुरुमां की एंट्री होगी, जो अनुज को देखकर भावुक हो जाएगी