नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में राखी की तैयारी चल रही हैं लेकिन डिंपी वहां पर भी अधिक का नाम लेकर माहौल गर्म कर देती है। वनराज साफ-साफ कह देता है कि अधिक यहां नहीं आएगा।
अधिक की नौटंकी रहेगी चालू
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को राखी का न्यौता देता है और कहता है कि रक्षाबंधन के मौके पर सब लोग आना लेकिन अधिक को लेकर मत आना। अब अनुपमा को चिंता सता रही है कि क्या पाखी अधिक के बिना जाएगी। दूसरी तरफ बा और किंजल किचन में काम कर रहे हैं और काव्या भी मदद करना चाहती है लेकिन बा काव्या को पापन कहकर किचन से बाहर जाने को कह देती है। बा कहती है कि यहां ठाकुर जी का प्रसाद बन रहा है और इस पर किसी की बुरी छाया न पड़े। काव्या ये सुनकर रोने लगती हैं और कहती है पहले मैं इस घर की बहू थी लेकिन अब पापन बन गई हूं…। उधर कपाड़िया हाउस में अनुज और अनुपमा तैयार होते हैं और खुद अनुज अनुपमा को अपने हाथों से सजाता है। जिसके बाद बरखा अधिक को राखी बांधती है और अधिक नौटंकी करती है कि उसके पास देने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि उसके पास काम नहीं है। पाखी सबके सामने अपना सोने का सेट बरखा को गिफ्ट कर देती है। अनुपमा और अनुज दोनों ही बरखा और अधिक की नौटंकी देखते रह जाते हैं। जिसके बाद छोटी रोमिल को राखी बांधती है।
डिंपी की वजह से होगा नया ड्रामा
अनुपमा पाखी को साथ अकेले चलने के लिए कहती है। पाखी मान जाती है और कहती है कि मैं तैयार हूं लेकिन अब मेरा प्रोजेक्ट अधिक हैंडल करेगा। दूसरी तरफ डिंपी समर को गिफ्ट पैक करते देख गुस्सा हो जाती है और कहती है कि इतना खर्चा करने की क्या जरूरत थी, पहले से ही हमारे पास पैसे नहीं है और तुम सारी कमाई अपनी बहनों पर लुटा रहे हो। समर कहता है कि अपनी बहनों को क्या देना है और क्या नहीं..ये मैं देखूंगा तुम नहीं। तभी वनराज आकर डिंपी को सुनाता है कि ये भाई-बहन के बीच की बात है और तुम्हें बीच में आने की जरूरत नहीं है। इसी बीच शाह हाउस में डिंपी कहती है कि पाखी नहीं आएगी और पाखी आएगी तो ड्रामा करेगी।